याद पिया की आने लगी 'गाने को एप्रीशिएट किया संगीतकार ललित सेन नें

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 26, 2019
593


मुम्बई:  ललित सेन किसी परिचय के मोहताज नहीं है। क्योंकि सास की कभी बहु थी से बालिका वधु तक सौ से अधिक सीरियल्स के लिए उन्होने टाईटल ट्रेक तैयार किए।  

उनका कंपोज फाल्गुनी द्वारा परफोर्म गाना ' याद पिया की आने लगा ' ने सफलता के नए आयाम स्थापित कर दिए थे। 

ललित सेन संगीतकार शंभु सेन के बेटे, समीर सेन के भाई व एक था टाइगर, हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों के मोस्ट पेड युवा कम्पोजर सोहेल सेन के चाचा है। उन्होने अपने रिक्रिएट गाने ' याद पिया की आने लगी ' को एप्रीशिएट करते हुए संगीतकार तनिष्क बागची के कम्पोजिसन की तारीफ की है। गौरतलब है ललित सेन ने फाल्गुनी पाठक, अनुराधा पौडवाल सहित अनेक विडियो एलबम के लिए संगीत दिया था। टी सीरीज ने हाल ही में " याद पिया की आने लगी"यू ट्यूब पर रिलीज किया है, जो इंटरनेट पर तूफान मचा रहा है। हालांकि इसकी काफी आलोचना भी की जा रही है। भूषण कुमार ने क्रिटिसिज्म करते हुए कहा कि हमने पांच दिन पहले गाने को यू ट्यूब पर डाला था और इसे अब तक छप्पन मिलियन बार देखा जा चुका है। लोग इस गाने के रिक्रिएसन के ट्रेंड की क्रिटिसिज्म करते हुए गाने को काफी पसन्द भी कर रहे हैं।भूषण कुमार ने कहा " हमने याद पिया की आने लगी "नई जेनरेशन के लिए बनाया है "ललित सेन जो इस गाने के ओरिजनल कम्पोजर हैं, जिनकी कम्पोजिसन पर बीस साल पहले फाल्गुनी पाठक नें परफोर्म किया था ने रीमिक्स गाने की काफी सराहना की है। वो गाने को सबसे अच्छा जज कर सकते हैं। अगर उन्होने गाने को एप्रीशिएट किया है तो इसका अर्थ यह हुआ कि हमने अच्छा किया है। अतः जो लोग इस गाने को नेगेटिवली क्रिटिसिज्म दे रहे हैं, उन्हें ये सब बंद करना चाहिए। हमने इस गाने को नई पीढ़ी के लिए बनाया है। ओरिजनल सांग काफी समय पहले आया था और उस वक्त लोगों ने इसे काफी पसन्द किया था। अब हमने इस गाने को रिविजीट किया है और अनेक लोग जिनमें ओरिजनल कंपोजर ललित सेन व सिंगर फाल्गुनी पाठक नें भी पसन्द किया है। अनेक लोगों ने इस गाने व कान्सेप्ट को पसंद भी किया है और गाने का स्वागत किया है। अत: गाने को जिस तरह का रेस्पोंस मिला है उसको लेकर खुश हूँ। मै उन अॉडियन्स का आभारी भी हूँ जिन्होने इस गाने को पसन्द किया है। गौरतलब है नेहा कक्कड़ का गाया हुआ गाना 'याद पिया की आने लगी  यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस गाने में दिव्या खोसला कुमार और टिकटॉक स्टार फैज़ु ने एक्ट किया है। इस गाने की वीडियो यूट्यूब पर वायरल है, जिसे अभी तक छप्पन मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

दिव्या खोसला 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों', 'सनम रे' और 'बुलबुल' जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं। युवाओं को खूब पसंद आई फिल्म 'यारियां' और 'सनम रे' की निर्देशक दिव्या खोसला कुमार ने फिल्मों में फिर से कैमरे के सामने आने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। नेहा कक्कड़ के नए म्यूजिक एलबम 'याद पिया की आने लगी' में दिव्या के अभिनय ने हिंदी सिनेमा में उन्हें फिर से एक बार चर्चा में ला दिया है। जॉन अब्राहम की सुपरहिट फिल्म सत्यमेव जयते की सीक्वेल 'सत्यमेव जयते 2' में तो वह बतौर हीरोइन दिखेंगी ही, तमाम और निर्माता भी उनके पास अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट लेकर पहुंचने लगे हैं।टी सीरीज के म्यूजिक सिंगल 'याद पिया की आने लगी' में नेहा कक्कड़ की शरारत भरी आवाज को परदे पर उतनी ही शोखियों के साथ पेश करने वाली दिव्या खोसला कुमार का ये म्यूजिक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये गाना यू ट्यूब के टॉप ट्रेडिंग वीडियो में शुमार हो चुका है। गाने का हाईलाइट प्वाइंट दिव्या खोसला की अदाकारी तो दिख है लोगों को इसमें उनके अंदाज और उनको खुद को अनोखे कॉस्ट्यूम में पेश करने का अंदाज भी खूब भा रहा है।

करीब सात मिनट का ये गाना दिव्या खोसला कुमार की फिल्मों में बतौर अभिनेत्री वापसी की भी दस्तक दे रहा है। सूत्र बताते हैं कि म्यूजिक वीडियोज, विज्ञापन फिल्मों और फीचर फिल्मों का निर्देशन करने के बाद दिव्या इन दिनों फिर से अभिनय में वापसी की तैयारी में हैं। अगले साल रिलीज होने जा रही सत्यमेव जयते 2 में उनका किरदार खास तौर से ऐसा लिखा गया है कि लोग उनके किरदार की चर्चा अभी से करने लगे हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?