नन्हे मुन्ने बच्चो को जाड़े की शाम मे खुले स्टेज पर बैठा कर अपना पहला वार्षिक उत्सवमनाया एक कथित इन्टरनेशनल स्कूल

By: Riyazul
Nov 25, 2019
220


जौनपुर: रविवार की देर शाम को अल -हिकमह इंटरनेशनल स्कूल सुतहट्टी बाजार एक नामी स्कूल के बगल संकरी गले में स्कूल का पहला वार्षिकोत्सव शाम 6 बजे से मनाया गया जो सोचने की बात है। नवम्बर के आखिर हफ्ते मे ठण्ड अपने उरूज पर होने लगती है। वही रविवार की छुट्टी के बावजूद उक्त विद्यालय के मैनेजर ने बिना शासन प्रशासन को सूचित किये अपने मन माने ढंग से नन्हे मुन्ने बच्चो को विद्यालय शाम को बुलाया तथा खुले स्टेज पर उन बच्चो से प्रोग्राम मे सामिल होने के लिए बाधित किया।
ऐसे मे सवाल यह उठता है कि देर शाम को बच्चो को बुलाकर वार्षिकोत्सव मनाने की अनुमति कैसे बेसिक शिक्षा अधिकारी दे सकते है।अगर बच्चो की तबियत खराब हो जाती या ठण्ड लगने से बच्चे बिमार होते है तो उनका जिम्मेदार कौन है।
कुछ बच्चो के परिजनो ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हम लोगो को एक नोटिस विद्यालय की तरफ से मिली की शाम 5 बजे विद्यालय का वार्षिकोत्सव है हम लोगो को मजबुरन आना पड़ा।
ऐसे मौसम मे हम छोटे बच्चो को बाहर नही निकालते यहा खुले मे उनको लेकर बैठना पड़ा।

वार्षिकोत्सव मे तमाम अतिथि तो गर्म चाय का कस लेते रहे,लेकिन बच्चे जाड़े मे ठूठरने को मजबूर थे।
यही नही उक्त विद्यालय बेहद सकरी गली मे संचालित हो रहा है,जहा न दमकल जा सकता है न एम्बुलेंस अगर कोई बड़ी घटना हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
इस सिलसिले मे बी एस ए ने कहा की प्रोग्राम बिना अनुमति के मनाना गलत है । जाच करने के बाद उचित कार्रवाई विद्यालय प्रबंधन पर की जाएगी।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?