दारूल उलूम तेगिया शम्सुल उलूम रकसहा मे "गुफ़्तगू"सम्मान समारोह हुआ आयोजित

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 24, 2019
596


By: मोज्मील खान /संदीप शर्मा

दिलदारनगर:  दिलदारनगर क्षेत्र के रकसहा मे गुफ्तगू’ की ओर से रविवार को रकसहां के दारूल उलूम तेग़िया शम्सुल उलूम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस सम्मान समारोह और विमोचन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सासंद अफजाल अंसारी ने  गुफ़्तगू  कि ओर से रकसहा के दारूल उलूम तेगिया शम्सुल उलूम सम्मान समारोह और विमोचन मे कहीं। नातिया शायरी विशेषांक का विमोचन भी किया गया। अपने संबोधन में श्री अंसारी ने कहा कि जो लोग समाज में ऐतिहासिक काम करते हैं,यह कार्यक्रम आयोजित करके टीम गुफ्तगू ने साबित किया कि अच्छे काम कि हमेशा सराहना मिलती हैं।इस आयोजन में रकसहा ने इतिहास रचा उन्होंने ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता है।गुफ़्तगू के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद गा़जी ने कहा कि गाजीपुर की धरती अपने आप मे उर्जावान हैं।इस जिले मे बडे अदीबों, क्रांतिकारीयों व दानिशवरों ने जन्म लिया है।गाज़ी ने अपनी सर जमीन को याद कर जुड़े लोगों को सम्मानित किया। इलाहाबाद में कार्यक्रम आयोजित के बाद ऐसा कार्यक्रम अपने गांव में करू गुफ़्तगू मैगजीन का बेहतरीन कालम "गाजीपुर के वीर" स्तम्भ लेखक शहाब खान गोडसरावी द्वारा लिखा जा रहा है। कमसारोबार क्षेत्र मे बडे काम करने वालों को सम्मानित करने काम सिलसिला आगे भी चलता रहेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य के सेवानिवृत्त डीजी मोहम्मद वज़ीर अंसारी ने कहा कि इम्तियाज अहमद गाज़ी ने परिश्रम करके यह कार्यक्रम किया है।गाज़ी ने अपने जिले और लोगों को याद करके बहुत अच्छा काम किया है।


इस मौके पर एसकेबीएम इंटर कॉलेज प्रबंधक गुलाम मजहर, रकसहा  ग्राम प्रधान मोहम्मद अली हसन खान, उसिया  ग्राम प्रधान युसूफ खान, मासूम रज़ा राशदी,सरवत महमूद खान, शकील खान, पूर्व केबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह, केके मिश्र इश्क सुल्तानपुरी, फरमूद इलाहाबादी, अशोक कुशवाहा, अफसर जमाल आदि लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मनमोहन सिंह तनहा ने किया।



कार्यक्रम के अंत में मुशायरे  आयोजन मे कलाम पेश किया गया ।नायाब बलियावी, सेलाल इलाहाबादी, मुजाहिद लालटेन, असद गाजीपुरी, अनिल मानव,शिवाजी यादव,मधुर नज्मी आदि लोगों अपनी अपनी कलाम पेश किया।इस मौके पर डॉक्टर वसीम रजा़, शहनवाज अंसारी कल्लू, मोहम्मद आजम खान, मोहम्मद अजहर अंसारी,औरंगजेब अंसारी, अब्दुल मतीन, अमजद खान आदि सैकड़ों की तदाद  मे लोग मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में आये मेहमानों को  दिया गया सम्मान 


सूफी शाह शम्सुद्दीन एवार्ड मिला मौलाना रियाज हुसैन खान, मौलाना फारूक खान,, खामोश गाजीपुरी एवार्ड मिला।अहकर गाजीपुरी, मिथिलेश गहमरी, डॉक्टर मुख्तार अंसारी एवार्ड मिला मोहम्मद शमशाद खान, आरिफ़ नसिम. गोपाल राम गहमरी एवार्ड मिला, कुमार शैलेंद्र, राही मासूम रजा एवार्ड मिला, मकबूल वाजिद, सुहैल खान


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?