फर्जी काम दिखा कर हुई लाखों की लूट : विकास खंड सुजानगंज में बड़े पैमाने पर हुआ भ्रष्टाचार

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 18, 2019
1731

 रिपोर्ट : अफसर अली 

उत्तर प्रदेश जौनपुर मछली शहर ग्राम अरुआ विकास खंड सुजानगंज के प्रधान पवारूराम सरोज व सीक्रेटरी हल्का द्वारा ग्राम पंचायत में फर्जी कार्य दिखा कर प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा हुई लाखों रुपए की लूट ग्रामीणों का आरोप है।

खबरें आज भी रिपोर्टर अफसर अली ग्राम अरुआ विकासखंड सुजानगंज मौके पर पहुंचकर सच्चाई जानने की कोशिश की तो रह गया दंग बड़े पैमाने पर हुआ है। भ्रष्टाचार पंचायत भवन देखा वहां बाउंड्री व गेट के नाम पर निकाला गया पैसा चारों तरफ ना कोई बाउंड्री ना ही कहीं गेट का निर्माण दिखा। 

इंटरलॉकिंग के नाम पर निकाली गई धनराशि जिस रास्ते को इंटरलॉकिंग दिखाकर पैसा निकाला गया उन रोड ऊपर नहीं लगा इंटरलॉकिंग के नाम पर निकाली गई धनराशि लेकिन नहीं हुआ कहीं भी इंटरलॉकिंग का काम खस्ताहाल है सड़क रिपेयर के नाम पर लाखों रुपए का हुआ भ्रष्टाचार है। 

अरुआ गांव के प्रधान पवारू राम सरोज से बात करने की कोशिश की लेकिन प्रधान घर पर नहीं मिले मोबाइल पर बात करने की कोशिश की बजता रहा बेल लेकिन फोन नहीं उठा अरुआ निवासी जितेंद्र कुमार गौड़ व ग्राम वासियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कहीं नहीं हुआ है कोई कार्य सारा पैसा फर्जी तरीके से निकाल कर सेक्रेटरी व प्रधान ने किया है भ्रष्टाचार जिसकी जांच पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई की जाये। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?