भाईचारे के साथ मना पैगंबर हजरत का जन्मदिन

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 17, 2019
562


मुंबई  :  पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिवस ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार पूरे मुंबई में धूमधाम, भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न इलाकों में जुलूस निकाले गए। जुलूस में मुस्लिम समाज के बच्चों से लेकर बड़ों तक लोग शामिल हुए।

इस अवसर पर धारावी मेन रोड पर जुलूस में शामिल लोगों को आमिर खान मामू , कैश मिर्ज़ा, के तरफ से बिरयानी, बिस्कुट, चॉकलेट, पानी एवं अन्य खाद्य सामग्री का  वितरण किया गया। जुलूस बड़े ही शांतिपूर्ण एवं भाई चारे के साथ संपन्न हुआ। जिसमें धारावी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरेश पाटिल और उनकी पूरे टीम का विशेष सहयोग रहा। आदिल हुसैन, महताब आलम, अब्बास हुसैन, सैयद अफसर, तबरेज फारुकी, जावेद शेख, रहीम खान, रफीक बाबा, युसूफ कुमटे,  रवि यादव की विशेष सहभागिता रही। मुस्लिम समाज के अनुसार उनके सबसे बड़े पैगंबर हजरत मोहम्मद ने मानव जाति को अमन चैन का पैगाम दिया है, हजरत पैगंबर ने लोगों को आपसी भाईचारे का पैगाम देने से आज मुस्लिम समाज के लोग उनका जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाते हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?