डॉक्टर फिरोज खान कि नियुक्ति पर छात्रों ने किया पुतला दहन

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 13, 2019
330

By' संदीप शर्मा

वाराणसी: वाराणसी भारत के अद्वितीय विश्वविद्यालय महामना मदन मोहन मालवीय जी के विचारों की बगिया में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में कुलपति राकेश भटनागर एवं चयन समिति के लोगों द्वारा महा मना के विचारों के विपरीत एवं वामपंथी विचारधारा का प्रचार करने के लिए डॉक्टर फिरोज खान (गैर हिंदू) की नियुक्ति कर संस्कृत एवं हिंदू विचारधारा को ठेस पहुंचाया गया है । जिसका विरोध कर रहे बीएचयू के छात्रों को पिटवाया गया एवं जान से मारने की धमकी दिलवाना जैसे निंदनीय कार्य किए गए इन कार्यों के विरोध में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के महामंत्री देव नारायण पांडेय "राधे भैया" सहित सैकड़ों छात्रों द्वारा बीएचयू कुलपति राकेश भटनागर का पुतला दहन किया गया । महामंत्री राधे भैया द्वारा कहा गया की जब जब ऐसे निंदनीय कृत्य होंगे संपूर्णानंद छात्र संघ बीएचयू के छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के खड़ा रहेगा ।

प्रमुख रूप से रोहित कुमार मिश्रा ,मिथलेश, शिओम ,गौरीशंकर, रवि दीक्षित ,आशीष ,संदीप ,विकल्प ,प्रद्युम्न ,मनीष ,शशांक सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहा। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?