65 लाख की लागत से बनने वाली 1360 मीटर लम्बी पेंटिंग रोड के शिलापट का अनावरण

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 11, 2019
437

By: मेराज अहमद

उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच पयागपुर विधायक पयागपुर ने किया बारी पुरवा कांधीकुइयाँ संपर्क मार्ग का लोकार्पण सोमवार अपराहन पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने भूपगंज के बारीपुरवा मोड़ से राम प्रकाश बाबा मंदिर कांधी कुइयां को जोड़ने वाली 65 लाख की लागत से बनने वाली 1360 मीटर लम्बी पेंटिंग रोड के  शिलापट का अनावरण कर सड़क को जनता के लिए लोकर्पित किया ।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी व तमाम भाजपा कार्यकर्ता तथा क्षेत्र केलोग उपस्थित रहे ।

अनावरण समारोह में उपस्थित लोगों लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा उनके विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की स्थिति बहुत खराब थीऔर पूर्व के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण क्षेत्र के मार्ग बहुत बदहाल थे। इसी कारण से उनके द्वारा क्षेत्र की सड़कों के लिए अनेक बार धरनाऔर प्रदर्शन कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा इस सड़क के सहित बिधान सभा क्षेत्र में लगभग 75सड़कों का निर्माण या तो पूरा हो चुका है या पूरा होने वाला है। भूपगंज काधीकुइया मार्ग  की चर्चा करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि इस राह पर राम प्रकाश बाबा के दर्शनार्थियों का तांता लगा रहता है।आस्थावान सैकड़ों दर्शनार्थीजब नंगे पांव इस सड़क से गुजरते थे तो राह के  कंकड़ उनके पैरों में चुभते थे ।यह बात पता होते ही उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर इस सड़क का निर्माण कराया ।श्री त्रिपाठी ने इसी गांव की एक और सड़क तथा भूपगंज बाजार के कई इंटरलॉकिंग मार्ग, किसान सेवा केंद्र ,पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस का निर्माण सहित क्षेत्र में सरकारी बसों के संचालन आदि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे  निरंतर क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं पर गौर करते हैं ।उन्होंने लोगों से आह्वान भी किया कि अपने गांव और क्षेत्र की समस्याओं को उनके संज्ञान में लाते रहें। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी एबी शुक्ल ने किया ।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी अधिवक्ता संघ के विजय तिवारी प्राथमिक शिक्षक संघ के बृजेश तिवारी सहित अनेक लोगों ने अपने संबोधन में विधायक जी के विकास कार्यों की सराहना की ।कार्यक्रम में अभी हाल में निर्वाचित मंडल अध्यक्ष रामगोपाल शुक्ल पूर्व मंडल अध्यक्ष राम रंग शुक्ल बिशेश्वरगंज प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश कुमार पांडेय मंडल महामंत्री उमाशंकर तिवारी युवा भाजपा नेता छोटू तिवारी मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ,महेश तिवारी ,विनय वर्मा तथा प्रधान गौरी शुक्ल सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्र  के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?