बालू से लदी ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट बाल बाल बचे लोग

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 11, 2019
216

By: संदीप शर्मा

सेवराई। गहमर थाना क्षेत्र के स्थानीय भदौरा रेलवे स्टेशन के पास बालू लदी ओवरलोड ट्रक बिजली के खंभे में टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई आसपास मौजूद लोगों ने ट्रक का कांच तोड़कर चालक और सह चालक को बाहर निकाला।

तहसील क्षेत्र के सेवराई गोड़सरा मार्ग से रविवार को सुबह 9 बजे एक ओवरलोड बालू लदा ट्रक रेलवे स्टेशन पर हो रहे प्लेटफार्म निर्माण के लिए एक ट्रक बालू लेकर जा रहा था। यह अभी स्टेशन के पास पहुंचा ही था कि अनियंत्रित होकर एक बिजली के खम्भे में टक्कर मारते हुए अगले मोड़ पर जाकर सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गया। यह संयोग रहा कि इस घटना में कोई हताहत नही हुवा। ट्रक पलटने से उसमें लदा बालू खेत मे बिखर गया। आस पास मौजूद लोगों ने ट्रक का शीशा तोड़कर चालक और सह चालक को बाहर निकाला। पोल टूटने से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ कर पोल और तार बदलने के लिए दवाब बनाने लगे। सूचना पर पहुंचे ट्रक मालिक ने पोल और बिजली का तार लगवाने की बात पर ग्रामीण शांत हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बाबत लोगो से जानकारी ली। सामाजिक कार्यकर्ता राकेश सिंह पिंटू ने बताया कि एकल सड़क होने के वावजूद रेलवे स्टेशन के निर्माण के लिए कार्यदाई संस्था द्वारा जबरदस्ती बड़ी ओवरलोड गाड़िया लाई जा रही हैं जिससे जहाँ सड़के खराब हो रही हैं वही दुर्घटना की आशंका भी बढ़ जाती हैं।

इसी रास्ते से ट्रेन पकड़ने और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाले मरीज के अलावा करीब तीन चार गांव के लिए मुख्य संपर्क मार्ग हैं। ओवरलोड ट्रकों की वजह से सड़के क्षतिग्रस्त हो रही हैं। रविवार को ट्रक पलटने से कई घण्टो तक आवागमन बाधित रहा। मरीजो को ले जा रही एम्बुलेंस भी सड़क की पटरियों से निकलवानी पड़ी। जिम्मेदार अधिकारी सब जानते हुए भी चुप्पी साधे हुए हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?