बीजेपी सरकार में अर्थव्यवस्था चौपट नसीम खान ने बोला हमला

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 08, 2019
348

गलत आर्थिक नीतियों के खिलाफ शंखनाद


ठाणे,बीजेपी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है. उद्योग - धंधे बंद पड़ रहे हैंI महंगाई अपने चरम पर हैI बेरोजगारी का आकंड़ा लगातार बढ़ रहा हैI यह बात कांग्रेस के पूर्व मंत्री नसीम खान ने कही हैI उन्होंने कहा कि आर्थिक मुद्दों के हर मोर्चे पर बीजेपी सरकार फेल साबित हुई हैI बीजेपी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने 5 नवंबर से 15 नवंबर तक देशव्यापी आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया हैI इसके तहत कांग्रेस के पूर्व मंत्री नसीम खान की अगुवाई में ठाणे स्टेशन परिसर के बाहर प्रदर्शन किया गयाI इस मौके पर पार्टी के सीनियर नेता मोहन प्रकाश के अलावा ठाणे शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज शिंदे,  महासचिव सुभाष कानडे, सचिव के. वृषाली व राजेश जाधव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थेI 

सत्ता के लिए जोड़-तोड़ नसीम खान ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बीजेपी दूसरी पार्टी के विधायकों को तोड़ने का प्रयास कर रही हैI उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक पार्टी के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं और वे किसी भी कीमत पर बीजेपी के झांसे में नहीं आएंगेI महिला कार्यकर्ताओं का विरोध घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में हुई वृद्धि को लेकर महिला कार्यकर्ताओं ने हथेली यानी चुलू पर स्वयंपाक कर बीजेपी सरकार का विरोध कियाI बेरोजगारी का विरोध करने के लिए युवाओं ने वकील कि यूनिफार्म पहन कर पकौड़े तलेI इस दौरान महिलाओं व युवाओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?