कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पत्रकार करेगें समाचार संकलन : एस.पी. जौनपुर

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 04, 2019
813

रिपोर्ट : अफसर अली

जौनपुर:  बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि आयोध्या फैसले को देखते हुए एसपी रवि शंकर छवि समाज के सभी वर्गो व बुद्धिजीवियों के साथ बैठक करके जिले में शांति व्यवस्था व सुरक्षा को मजबूत बनाने सभी वर्गो व बुद्धिजीवियों सहयोग करने की अपील की इसी कड़ी में आज कप्तान से पुलिस लाइन के मनोरंज कक्ष में पत्रकारो के साथ मिटिंग किया। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्रकार साथियों की समस्या एवं उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई पत्रकार साथियों को सुरक्षा का पुरा भरोसा दिलाया गया की बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि अयोध्या फैसले को लेकर समाज में आपसी भाई चारा स्थापित हो और जनपद में कहीं भी किसी प्रकार का साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न ना हो इसके लिए समाज के सभी वर्गों मिलकर जागरुकता फैलाने की भी जरुरत है। 

इसी दरम्यान उन्होने बताया कि अब तक जो पत्रकार अध्योध्या मामले पर की गयी रिपोर्टिंग पर किसी भी पत्रकार को जान का खतरा है।  या उसे भय लग रहा है तो वह सुरक्षा व्यवस्था ले सकते है । इसके अलावा फैसला आने के बाद समाचार संकलन के लिए सभी पत्रकारो को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जायेगा।  जिससे मीडिया कर्मी निर्भिक होकर समाचार प्रसारित कर सकते है। एसपी ने वेब साईट संचालक  सोशल मीडिया के संचालको से अपील किया कि कोई भ्रामक खबरे न परोसे जिससे आपसी सौहार्द विगड़े उन्होने चेतावनी भी दिया कि यदि को बिना तथ्य के कोई खबर फैलाई या वायरल किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?