डॉक्टर की लापरवाही : गर्भपात करते समय नस कटी , महिला की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 30, 2019
2357


जौनपुर:  मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा पहाड़पुर गाँव निवासी रानी गुप्ता 26 वर्ष पुत्री रतन गुप्ता पेट मे दर्द होने के बाद कारण घर वालो ने उन्हो ने गाँव के ही बगल में स्थित आयुष पाली क्लीनिक डॉ पुष्पा पटेल व डॉ राम जी बड़ा पावर हाउस नहर के बगल में स्थित है इलाज के लिए भर्ती कराया जहां घरवालों की मर्जी के बगैर उसका गर्भपात कर दिया गया परिजनों ने लगाया आरोप क्या है पूरा मामला रानी गुप्ता को दर्द हो रहा था उनके  पिता रतन गुप्ता इजाच के लिये डॉ. पुष्पा पटेल के क्लीनिक मैं लेकर आए डॉ. सुषमा पटेल ने जांच कर बताया आपकी बेटी 4 माह की गर्भवती है लड़की के पिता ने घर जा के अपनी पत्नी को लेकर  आने को कह के चले गए ।जब रानी के पिता वापस आए तो देखा उनकी बेटी का बिना घर वालो  इजात के  ही गर्भपात कर दिया ।

जिससे रानी का हालत बिगड़ता देख डॉ.पुष्पा पटेल के पति राम जी  ने नगर के निजी क्लीनिक डॉक्टर सिद्दीकी के यहां भारती करा दिया जहा डॉ. सिद्दीकी ने दो दिन इलाज किया जब  महिला कि हालत मे कोई सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टर सिद्दीकी ने कहीं और ले जाने को कहा । घर वालो ने जौनपुर के एक निजी अस्पताल ले गये जहा डाक्टरने जाच करवाने के बाद घर वालों को बताया  की गर्भपात करते समय पेट की आत कट जाने के कारण पेट मे मल भरने से हालत गंभीर हो गईहै।  इसके बाद  डॉ॰  ने अपने यहा उसके पेट का ऑपरेशन कर पेट की सफाई की लेकिन इंफेक्शन ज्यादा बढ़ जाने की वजह से उसकी हालत और बिगड़ गई  हालत बिगड़ते देख जौनपुर के डॉक्टर ने बनारस ले जाने को कहा उसके बाद परिजनों ने नोवा हॉस्पिटल बनारस में भर्ती कराया से जहां काफी इलाज करने के बाद भी डॉक्टर उसे बचाना नहीं सके लड़की रानी गुप्ता  का 28 तारीख को शाम  को मृत्यु हो गई।

आयुष  पाली क्लीनिक में  ताला लगा है डॉ. पुष्पा पटेल व उनके पति डॉ. राम जी पटेल हैं फरार 28 अक्टूबर की शाम शव को लेकर डॉ. पुष्पा पटेल के क्लीनिक के सामने धरने पर बैठ गए और मांग करने लगे कि डॉक्टर व उनकी पत्नी को  गिरफ्तार किया जाए । उन पर  कड़ी कार्रवाई किया जाये मछली शहर सिओ विजय सिंह मैं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुच कर मामले को शांत कराया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ न्याय दिलाने को कहा। पुलिस  शव को कब्जे मे लेके पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दीया पुलिस जांच में जुट गई है तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है

खबरें आज भी टीम ने परिजनों व डॉक्टर सिद्दीकी से बात की तो उन्होंने बताया डॉ.सुषमा व राम जी ने मुझे धोखे में रखा डॉक्टर सिद्दीकी ने बताया डॉक्टर सुषमा पटेल के पति डॉ.राम जी पटेल मरीज को हमारे हॉस्पिटल लाए और पेट में दर्द और सूजन को कहकर भर्ती करा के चले गए हमने एक दिन पेट दर्द और सूजन का इलाज किया उसके मरीज की हालत जब बिगड़ने लगी हमने मरीज के घरवालों से कहा आप कहीं और दिखा लो 30 अक्टूबर रात 8:00 बजे जौनपुर के रामघाट पर्यानी गुप्ता का अंतिम संस्कार कर दिया गया।   4 वर्ष पूर्व जौनपुर जिला के बक्सा थाना क्षेत्र के नरी गाँव के लोकेश गुप्ता से रानी की शादी हुई थी रानी गुप्ता की दो बच्चे है जो माँ के बिना अनाथ हो गये । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?