पुलिस थाने मौत पर खाकी वर्दी फिर हुई बदनाम 5 पुलिस अधिकारी बर्खास्त

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 29, 2019
705


मुंबई पुलिस एक बार फिर शक के घेरे मे फिर मुंबई पुलिस का खौफनाक चेहरा सामने आया है फिर एक बार खाकी वर्दी पहने कुछ दरिंदे की वजह से पुलिस को बदनामी उठानी पड़ती है आज रात को एक घिनौना मामला प्रकाश मे आया है । आप को बता दे कि मुंबई के वडाला टीटी पुलिस थाने मे देर रात को एक २५ वर्षीया युवक विजय सिह को पुलिस कस्टेडी मे मार दिया जाता है मामला एक छोटा था विजय दिवाली माना कर अपने मोटर सायकल मे पेट्रोल भरने पेट्रोल पंप गया था पेट्रोल भरा अपने घर की तरफ लौट रहा था की रास्ते मे एक लड़का एक लड़की बैठे थे रंगरलिया मना रहे थे विजय सिंह की मोटर सायकल की लाइट लड़की के ऊपर पड़ने को लेकर विवाद हुआ उसी को लेकर सिंह को मारा पिटा गया जीसको लेकर विजय सिंह ने वडाला पुलिस थाने मे सिकायत करने गया तो पुलिस ने सिकायत न दर्ज करके उलटा लड़की कि सिकायत पर विजय को ही रेप करने के आरोप मे लोवकप मे डालकर पुलिस द्वरा जबर्दस्त मारपीट की गई जिससे पुलिस थाने मे मौत हो  गई । इस मामले मे अनेक पार्टियो के लोग विजय सिंह के घर वाले के साथ मे आकर मामले मे कार्यवाई की मांग करके विजय के घर वाले के साथ मे है । 


किस तरह का आरोप विजय सिंह के घर वाले लगा रहा है की  पुलिस थाने मे जिस प्रकार की यातनाये विजय सिंह को पुलिस स्टेसन मे दी गई ऐसा शायद आपने फिल्मो में देखा होगा ! पहले पुलिस वालों ने विजय को कस्डटी में लेकर मारते मारते पुलिस  एनआर इतना मारा  की हालत खराब कर दिया जिसके कारण  विजय ने कहा मेरे सिने में दर्द हो रहा है , वह छाती पिटता रहा है पानी मांगता रहा लेकिन पुलिस ने एक नही सुनी, मौके पर जब उसकी माँ और छोटा भाई ने उसे पानी देने का प्रयास किया पर पुलिस वाले ने विजय के छोटे भाई को लात से। मार के भगा दिया विजय की माँ और भाई विनती करते रहे की हमे विजय को हॉस्पिटल ले जाने दो पर पुलिस वालो ने एक नही सुनी और जब वह बेहोश हो गया तो हॉस्पिटल ले जाने की जगह कहा हमारी गाड़ी में डीज़ल नही है ! फिर विजय की माँ और भाई ने टेक्सी लिया और जैसे तैसे सायन हॉस्पिटल पहोचे लेकिन तब तक बहोत देर हो चुकी थी ! और विजय की जान जा चुकी थी ! क्या यह ऐसा पहला मामला है! नही ऐसे न जाने कितने मामले रोज़ हमारे सामने आते है जो पुलिस के अत्यचारो की कहानी बयां करते है ! लेकिन जब रक्षक ही शैतान बन जाते है तो जनता किस परे भरोसा करेगे गे । पुलिस थाने मे किस तरह से यातनाये
 जिसे उसकी माँ और छोटे भाइयो के मुख से सुनने पर आंसू छलक जायेगे.


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?