85 लाख रुपये गबन की शिकायत पर गांव में हुई बैठक

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 17, 2019
300


By: संदीप शर्मा

गाजीपुर:  सेवराई तहसील क्षेत्र के बसुका गांव में पहुंची जांच टीम ने ग्राम प्रधान निधि से विकास कार्यों के ऊपर खर्च किए गए धनराशि में लाखों रुपए गबन के आरोप में जांच किया। जांच टीम द्वारा लोगों की खुली बैठक में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की बिंदुवार सूची देते हुए सहमति ली एवं मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।

रेवतीपुर ब्लाक के बसुका गांव निवासी रवि राय द्वारा विगत माह गहमर में आयोजित हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में लिखित पत्रक देकर ग्राम प्रधान के ऊपर ग्राम प्रधान निधि से अवैध तरीके से करीब 85 लाख रुपये धनराशि का आहरण करने  का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गई थी। मुख्यमंत्री कार्यालय से उक्त प्रकरण का जांच करने का आदेश जिलाधिकारी को सौंपा गया था जिलाधिकारी द्वारा डीडीओ की अध्यक्षता में एक टीम गठित कर पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट मांगी गई थी। इसी क्रम में बुधवार की सुबह 11 बजे डीडीओ की अध्यक्षता में एक खुली बैठक गांव के प्राथमिक विद्यालय पर आहूत की गई। जिसमें क्रमवार लिखित रूप से मिले आरोपों का ग्रामीणों से पूछताछ की गई इसके उपरांत संबंधित एई, जेई और ग्राम विकास अधिकारी की मौजूदगी में सीसी रोड की लंबाई चौड़ाई एवं मानक भी जांच किया गया। इससे पूर्व प्राथमिक विद्यालय में हुई खुली बैठक के दौरान शिकायतकर्ता और ग्राम प्रधान के पक्ष के लोग आपस में तू तू मैं मैं करने लगे जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया हंगामा के बीच प्रबुद्ध जनों एवं अधिकारियों के आग्रह पर मामला शांत हुआ।

इस बाबत डीडीओ भूषण कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता रवि राय के द्वारा विकास कार्यो का हवाला देते हुए 85 लाख रुपये गबन की शिकायत पर गांव में खुली बैठक कर बिंदुवार ग्रामीणों से सहमति ली गई है। इसके साथ ही गांव में हुए विभिन्न विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया है। जांच रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही जिलाधिकारी महोदय को सौंप दी जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?