ट्रेन से कटकर 70 वार्षिया लखपति भिखारी की गोवंडी मे हुई मौत पुलिस के उड़े होस

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 08, 2019
451

मुंबई में गोवंडी रेलवे स्टेशन पर एक भिखारी की लोकल ट्रेन की टक्कर से शुक्रवार को मौत हो गई थी. रेलवे पुलिस (जीआरपी) जब परिजनों की तलाश में भिखारी के घर पहुंची तो उनके होश उड़ गए.दरअसल, रेलवे पुलिस को झोपड़ी में पैसों से भरी बोरियां और थैलियां मिलीं जिसमें लगभग दो लाख रुपये के सिक्के और कैश थे. जिन्हें गिनने में पुलिस को आठ घंटे लग गए. ।

इतना ही नहीं भिखारी के घर से बैंक की पासबुक भी मिली है, जिसमें कुल 8 लाख 77 हजार रुपये जमा की रसीद मिली है. भिखारी की पहचान बिरदी चंद आजाद के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आजाद मुंबई की लोकल ट्रेन में भीख मांगता था.शुक्रवार को रेलवे लाइन क्रॉस करते वक्त उसकी ट्रेन की टक्कर से मौत हो गई थी. रेलवे पुलिस को भिखारी आजाद के की झोपड़ी से आधार कार्ड, पैन कार्ड और सीनियर सिटिजन कार्ड मिला है. जिस पर राजस्थान का पता लिखा हुआ है.

 भिखारी के पड़ोसियों ने बताया कि पहले बिरभिचंद आजाद के साथ उसका परिवार भी रहता था, लेकिन बाद में उसका पूरा परिवार चला गया और वह अकेला रहने लगा. गुजारे के लिए वह भीख मांगने लगा. फिलहाल पुलिस ने भिखारी के घर से मिले पैसों को जब्त कर लिया है और आधार कार्ड पर दिए पते पर उनके परिवार वालों  के लिए जीआरपी ने रास्थान पुलिस को संपर्क करेके बैंक मे वारिस को लड़के खबर दे दिया है 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?