अन्तर्जनपदीय मवेशी चोरों के गैंग व चोरी के 02 पिक-अप सहित 05 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 03, 2019
249


रिपोर्ट:मेराज अहमद        

उत्तर प्रदेश:जनपद बहराइच मे हो रही मवेशी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर के निर्देशन मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अजय प्रताप व क्षेत्राधिकारी नगर श्री त्रियम्बक नाथ दूबे के निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 03.10.2019 को थाना कोतवाली देहात की टीम व स्वाट टीम की संयुक्त प्रयास से समय 02.10 बजे थाना क्षेत्र कोतवली देहात मे बेड़नापुर के पास इमिलिया चौराहे पर 1. मुनीर पुत्र मीर खां निवासी नगला खैरी थाना धिरौर जनपद मैनपुरी 2. भूरे पुत्र हजारी निवासी मदारी खेड़ा थाना महराजपुर जनपद कानपुर देहात हाल पता बन्जारन टाड़ा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहाराइच 3. सरवर पुत्र अनवर हुसैन निवासी ईखू थाना फरया जनपद फिरोजाबाद 4. बज्जू पुत्र कलुआ निवासी हाथीपुर थाना महराजपुर जनपद कानपुर देहात 5. जाँन मोहम्मद उर्फ संजय पुत्र टेनी निवासी ईखू थाना फरया जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया इन चोरों के गिरोह के द्वारा बीती रात कई जगह मवेशी चोरी की घटनाओं को अन्जाम दिया जाना था । जिनके कब्जे से चोरी के  दो वाहन बोलेरो पीकप व टाटा 407 व एक अदद देशी तमन्चा 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । यह गिरोह काफी समय से मवेशी चोरी की घटनाओं मे लिप्त था पूछताछ के दौरान बेड़नापुर क्षेत्र मे भैस चोरी की घटना को करना स्वीकार किये । पूछताछ के दौरान अभियुक्त मुनीर उपरोक्त द्वारा जनपद फिरोजाबाद मे थाना खैरगढ़, मक्खनपुर, रामगढ़, सिरसा गंज, टुडंला  तथा कानपुर देहात के थाना अकबर अपने विरूद्ध  मवेशी चोरी के 13 अभियोग पंजीकृत होना बताया । अभियुक्त सरवर के विरूद्ध जनपद फिरोजाबाद से अभियोग पंजीकृत होना बताया गया । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?