बोड़ेपुर दबंग कोटेदार के खिलाफ जांच के नहीं पहुंचे सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर गांव वाले करते रहे इंतजार

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 03, 2019
1192


रिपोर्ट: अफसर अली

जौनपुर मछली शहर तहसील के अंतर्गत कुंवरपुर के पास बोड़ेपुर गांव का है कोटेदार बिंदु देवी पत्नी उदय राज सरोज जो बहुत ही दबंग है कोटेदार बिंदु देवी व उनके पति के खिलाफ सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी मछली शहर तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर जांच की मांग की थी इसी क्रम में सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर मछली शहर राजेंद्र प्रसाद यादव ने गांव वालों को आश्वासन दिया था 2 अक्टूबर दिन 10:00 बजे का समय दिया था लेकिन गांव वाले सैकड़ों की तादाद में एकजुट होकर सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर से संपर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन स्विच ऑफ बता रहा था सारा दिन इंतजार करने के बाद ग्रामीण मायूस होकर अपने अपने घर चलेंगे।

                   

खबरें आज भी टीम 2 अक्टूबर दिन में 11:00 बजे गांव मैं पहुंच कर गांव वालों बातचीत की सैकड़ों की तादाद में महिला व बुजुर्ग जुटे ग्रामीणों  ने बताया हम लोग सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर का इंतजार कर रहे हैं और उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे ग्रामीणों ने कहा समय देकर ना आना निष्पक्ष जांच के लिए यह सही नहीं बाद में आने का क्या मतलब होगा जब लोग अपने काम धंधे पर लग जाएंगे इंस्पेक्टर साहब आएंगे और चंद कोटेदार के लोगों से बातचीत कर रिपोर्ट लगा देंगे ग्रामीणों का यह है आरोप हम लोगों को काफी मायूसी हुई उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था जिसकी वजह से ग्रामीणों में काफी रोष पाया गया।

बोड़ेपुर प्रधान मुंशी लाल पटेल से मीडिया वालों से बातचीत में बताया सप्लाई इंस्पेक्टर का इंतजार करते-करते पूरा गांव थक गया लेकिन ना उनका फोन लग रहा है और ना उनका कोई पता है आप खुद देख लें सैकड़ों की तादाद में गांव की महिलाएं और बुजुर्ग जमा है और अब यह सब निराश होकर अपने अपने घर जाने पर मजबूर 2 दिन इंतजार करने के बाद लगाएंगे डीएम से लगाएंगे गुहार


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?