कर्मनाशा नदी में मुसाखाड़ बांध से 16 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से तटवर्ती इलाको में दहशत

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 30, 2019
408

 गाज़ीपुर: दिलदार नगर।गंगा के बढ़े जलस्तर से तटवर्ती क्षेत्रो के लोगों की परेशानी अभी दूर नही हुयी है।हॉलाकि गंगा का जलस्तर कम हुआ है लेकिन अभी भी बाढ़ की स्थिति बनी हुयी है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कर्मनाशा नदी में मुसाखाड़ बांध से 16 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना मिलते ही तटवर्ती इलाको में दहशत फैल गया है तथा बाढ़ आने की पूरी सम्भावना बन गयी है।

गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण कर्मनाशा का तटवर्ती इलाका भी प्रभावित होता हैै।कर्मनाशा में पानी छोड़े जाने से क्षेत्र के गायघाट,रायपुर, कुर्रा,चितर्कोनी,भतौरा, कुतुबपुर, सहित दर्जनों गाँव बाढ़ की चपेट में आ जायेगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?