महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019: सभी पार्टिया चुनाव मे दो- दो हाथ करने को तैयार

By: Naval kishor
Sep 29, 2019
388

 महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव आयोग द्वारा 21 अक्तुबर 2019 के लिए शंखनाद हो  चुका हैं।  और तकरिबन सभी पार्टियाअपने अपने चुनाव अभियान मे दो- दो हाथ  करने को तैयार हो गए हैं .हाला की बीजेपी और कांग्रेस  की गठबंधन को लेकर अभी भी खिचातनी बर करार  हैं .इधर वंचित आघाडी गठबंधन भी खटाई मे पर गई हैं .लेकिन अभी भी कहीं न कहीं सभी पार्टियों को लेकर जोड़ तोड़ चालू हैं

,ऐसे मे  कई पार्टी के जाने माने धन,बल दल  वाले अपनी अपनी प्रचार अभियान की भी तैयार हो गए हैं और कहीं कहीं प्रचार सुरु भी हैं । आपको बता दूँ की बीजेपी कांग्रेस ,और शिवसेना  के कई नागरसेवक भी अपने काम के आधार पर अपने हक़ मे  चुनाव लड़ने के लिए उत्सुक रहते टिकट की माँग के लिए जी जान से गुना भाग करते हुए दावा कर रहे हैं।  और एसा होना भी चाहिये .क्योकि  अपनी अपनी क्षेत्र मे  काम की की गई प्रतिभा के दम  पर टिकट के लिए माँग करना भी उचित हैं

.ऐसे मे मुंबई से  नगर सेवक मनोज जामसुतकर , रामाकांत राहाते ,जगदीश कुट्टी ,और सदानन्द वी परब  मैदान मे लड़ने  तैयार हैं .वहीं कुछ भी यही मामला हैं जिसमे  प्रकाश मेहता भाजपा ,तमिल सेलवन ,अतुल शाह, अतुल भातलकर, राम बरोट ,राम कदम का नाम ज़ोरो पर हैं । अनोपचारी की मुहर lलगाना  बाकी है .इधर शिवसेना से सुनील राऊत और कई सारे नाम अभी संस्पेंस मे रखा गया हैं .इधर वंचित आघारी मे भी नामो की सुचिया तैयार हैं .और कई ऐसे बड़े पार्टी के कार्यकर्ता, नगर सेवक,आमदार  बगावतमे  आकार चुनाव लड सकते हैं।

  जिन्हें अगर बड़ी पार्टी टिकट नही देती हैं तो आपको बता दूँ की अंधरी  विधानसभा से शिवसेना नगर सेवक सदानन्द वी परब अपने किए काम से उत्सुक है  और उनका मानना हैं की यहाँ की जनता हमें अपनी खास किमती वोट  से जिताएगी अगर पार्टी उन्हें मौका दे । यही विले पार्ले से कांग्रेस के नगरसेवक  जगदीश कुट्टी भी जनता की माँग हैं की जगदीश कुट्टी ने अपने क्षेत्र  आम जनता के लिए काम के साथ विकाश भी किया हैं । इन्हें टिकेट मिलना ही चाहिये .उधर कांग्रेस के  पूर्व नागर्सेवक मनोज जामसुतकर का भी जनता ने कंगेस  से माँग की हैं इस बार मनोज जामसुतकर को ही टिकट मिलना चाहिये क्योकि  इन्होने समाज सेवा और विकाश प्रधानाता से काम किया हैं इस लिए इनको टिकट मिलना चाहिये .। 


Naval kishor

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?