रेल हादसा टला: जौनपुर से इलाहाबाद जाने वाली पैसेंजर रेल बड़ा दुर्घटना होने से बचा बाल बाल

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 19, 2019
833

 रिपोर्ट: अफसर अली

जौनपुर :P जौनपुर इलाहाबाद जंघई रेल मार्ग पर स्थित जरौना रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर मेदपुर बनकट गांव के पास जौनपुर से चलकर प्रयागघाट जाने वाली एजे पैसेंजररेल सुबह-सुबह दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची। रेल में यात्रा कर रहे यात्रियों सहित रेल महकमे में मच गया हड़कम्प मच गाय । 

जौनपुर से चलकर प्रयाग घाट को जाने वाली 54214 एजे पैसेंजर  रेल  बुधवार की सुबह जरौना स्टेशन पर पहुंची। स्टेशन से थोड़ी दूर पर मेदपुर बनकट गांव के पास मंगलवार की रात में किसी ट्रेन से बेसहारा पशु साँड़ कट गया था लेकिन जिम्मेदार रेल अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते रेल पटरी से मृतक मवेशी का शव नहीं हटाया गया। जिससे गुरुवार के दिन सुबह जब एजे पैसेंजर रेल जरौना स्टेशन से आगे बढ़ी और उक्त स्थान पर पहुंची ही थी कि मृतक मवेशी का शव इंजन के स्लीपर पाइप में फंस गया। जिससे इंजन बोगी के संपर्क के बीच प्रेशर वैक्यूम पाइप तेज आवाज के साथ फट गई जिससे ट्रेन झटके के साथ रूक गई। रेल  अचानक रुकने से अंदर बैठे यात्री किसी अनहोनी घटना को समझ नीचे उतर गए। समय रहते चालक ने सूझबूझ से ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा लिया और ट्रेन में सवार हजारों यात्रियों के जान की रक्षा कर बड़ा  रेल हादसा होने से बाल बाल एजे पैसेंजर बच गयी।  रेल के कर्मचारी एवं यात्रियों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह मृतक सांड के शव को बाहर निकालने के बाद रेल  आगे के लिए रवाना हुई। जो जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों की लापरवाही से ले सकती थी कई यात्रियों की जान सकती थी । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?