कोटेदार द्वारा राशन वितरण में अनियमितता, घटतौली और मनमाने रवैये के चलते उपजिल्हाधिकारी से मुलाकात

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 10, 2019
258

 By: विवेक

उत्तर प्रदेश : जिला गज़ीपुर के सेवराई: कोटेदार द्वारा राशन वितरण में अनियमितता, घटतौली और मनमाने रवैये के शिकायतों के लेकर पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह के नेतृत्व में दर्जनों प्रधानों ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर समस्याओं को रखते हुए उसके निस्तारण की मांग की।

ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष मुकेश यादव पप्पू के साथ दर्जनों ग्राम प्रधानों ने मन्नू सिंह की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर कोटेदारों के मनमाने रवैया के प्रति डिजिटल तरीके से खाद्य वितरण प्रणाली में सुधार के लिए अपील किया। ग्राम प्रधानो ने बताया कि यूनिट कटने, घटतौली, अधिक मूल्य वसूलने, राशन न देने व मनमाने ढंग से राशन वितरण आदि सहित बिभिन्न समस्याएं ग्रामीणों द्वारा कोटेदार के खिलाफ ग्राम प्रधान से कहि जाती है। इस बारे में पूछने पर कोटेदार द्वारा खाद्यपूर्ती कार्यालय से गड़बड़ी की बात कही जाती है। खाद्य आपूर्ति निरीक्षक से शिकायत करने पर कोरा आश्वासन ही मिलता हैं। जिससे जहाँ ग्राम प्रधान को ग्रामीणों की कोपभाजन का शिकार होना पड़ता हैं वही कोटेदार की मनमानी भी बढ़ती है आरोप प्रत्यारोप लगता हैं सो अलग। प्रधानों ने अंगूठा नही लगने की दशा में मैनुअली राशन वितरण करने, यूनिट अनुसार राशन देने की सिफारिश की।

इस बाबत उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि जिन कार्ड धारकों के अंगूठे के निशान नही लगता महीने की 25 तारीख के बाद उनका लिस्ट बनाकर देने पर जांचोपरांत उसे मैनुअली राशन देने के लिए सम्बंधित से कहा जायेगा। खाद्यपूर्ति अधिकारी से बात कर अन्य शिकायतों का निस्तारण जल्द करा दिया जाएगा।

इस मौके पर रामप्रताप सिंह, कामरान खान,सतेंद्र सिंह, सुनील राम, अविनाश सिंह, सोनू, रामइकबाल सिंह यादव, राम प्यारे राम, श्रीकांत मौर्या, प्रद्युम्न चौबे, प्यारचंद राम, अश्विनी कुमार तिवारी, अनिल यादव आदि ग्राम प्रधान और गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?