जौनपुर पुलिस ने 8 अन्तर्जनपदीय लूटेरें गिरफ्तार,कब्जे से लूटी गयी ट्रक 20 लाख सरिया कार किया बरामद

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 07, 2019
731

 रिपोर्टर : अफसर अली    

उत्तर प्रदेश  जौनपुर  क्राइम ब्रान्च , थाना मछलीशहर, बक्सा, पवारा, मुंगराबादशाहपुर की संयुक्त टीम द्वारा 8 अन्तर्जनपदीय लूटेरें गिरफ्तार, कब्जे से लूटी गयी ट्रक कीमत लगभग 20 लाख रु0 , सरिया (कीमत लगभग 7.25 लाख रु0) तथा घटना में प्रयुक्त ईर टिगा कार, दो अपाचे मोटरसाइकिल , 8500 रुपया व 04 पिस्टल/तमन्चा मय कारतूस  बरामद।  

 जौनपुर: श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर, प्र.नि. मुगराबादशाहपुर , स्वाट टीम, सर्विलांस टीम द्वारा दिनांक 3.9.19 को समय 21.00 बजे चालक कल्पनाथ यादव पुत्र निर्मल यादव निवासी पड़री थाना तरवा जिला आजमगढ को ट्रक नं0 UP64H2591 ट्रक पर 18 टन सरिया लाद कर गाजीपुर ले जाते समय छाछोपुर के पास अर्टिगा नं. HR55AC6743 से तीन व्यक्ति उतरकर तमन्चा दिखाकर ट्रक व सरिया लूट कर चालक को बन्दी बनाकर ले गये थे व छूटने पर चालक के तहरीर के आधार पर थाना मछलीशहर पर  मु.अ.स. 349/19 धारा 394 भा.द.वि. पंजीकृत हुआ था। विवेचना के दौरान प्रकाश मे आये अभियुक्त . अभिषेक पाण्डेय , हरिओम पाण्डेय व प्रदीप कुमार को दिनांक 06.09.2019 को अरुवासी थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज से व बाहरपुर थाना ऊचाहार जनपद रायबरेली से . जावेद . बदरे आलम. रितुराज,संजय पटेल तथा सुनिल कुमार को संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया गया । उनके कब्जे से डकैती का माल ट्रक ऊचाहार रायबरेली व सरिया 18 टन मे से 17 टन 920 किग्रा संग्रामगढ़ से व बेचे गये सरिया से प्राप्त धन 8500 रुपया तथा घटना मे प्रयुक्त अर्टिगा कार अरुवासी प्रयागराज से बरामद किया गया  तथा दो अपाची मोटरसाइकिल व एक  पिस्टल मय 4 कारतूस,दो तमन्चा 315 बोर चार  जिन्दा कारतूस 315 बोर,एक  तमन्चा 12 बोर व एक  कारतूस 12 बोर जिन्दा बरामद कर मु.अ.स. 349/19 मे धारा 395/397/412 भा.द.वि. व मु.अ.स. 353/19,354/19,355/19,356/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।  उपरोक्त अभियुक्तगण विभिन्न जनपदो मे ट्रक माल लूटकर चालक की हत्या कर देने के सम्बन्ध मे अभियोग पंजीकृत है ।

1. अभिषेक पाण्डेय पुत्र सूर्यमणि पाण्डेय निवासी सराय चौहान थाना मुगरा बादशाहपुर जौनपुर 2. बदरे आलम पुत्र मो0 इदरीश निवासी टेकारी थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज। 3.संजय पटेल पुत्र बसन्तलाल पटेल निवासी श्रृंगारपुर थाना सोरांव प्रयागराज। 4. रितुराज प्रताप सिंह पुत्र मलखान सिंह निवासी रसूलपुर थाना नवाबगंज प्रयागराज। 5. मो0 जावेद पुत्र समीम अख्तर निवासी रुदापुर थाना सोरांव प्रयागराज। 6. प्रदीप कुमार पुत्र राजकुमार प्रजापति निवासी नगरा हरिया थाना एवरा कटरा जिला औरैया हाल पता उझियानी थाना सैफई जिला इटावा। 7. हरिओम पाण्डेय पुत्र स्व0 देवनरायन पाण्डेय नि. सरांय चौहान थाना मुँगरा बादशाहपुर जौनपुर। 8. सुनील कुमार सिंह पुत्र विश्वसेन सिंह निवासी हिसामपुर थाना संग्रामगढ प्रतापगढ।

 एक ट्रक रजि नं. UP64H2591 है चेचिस नम्बर 426031HRZ015296 इंजन नं. 80H6400280 कीमती 20 लाख रुपये व सरिया 18 टन मे से 17 टन 920 किग्रा     2.*8500 रुपया नगद , अर्टिगा नं0 HR55AC6743 ,दो अदद अपाची मोटरसाइकिल क्रमशः रजि. नं. UP70EU0275 चेचिस नं. MD634DE62K2B02036 इंजन नं. DE6BK2301952 एवं दूसरी कार रजि. नं. UP70EF7210 चेचिस नं. MD634CE6452600266 इंजन नं. CE6CJ2X00270  3.  एक  पिस्टल मय 4 कारतूस, दो तमन्चा 315 बोर चार जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक  तमन्चा 12 बोर व एक  कारतूस 12 बोर जिन्दा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का नाम निरीक्षक श्री विरेन्द्र वरवार, प्र.नि. श्री धनीराम वर्मा, प्रभारी सर्विलांस ,प्र.नि. श्री पर्व कुमार सिंह थाना मछलीशहर जौनपुर मय टीम। प्र.नि. श्री अनिल कुमार सिंह थाना मुगराबादशाहपुर उ.नि. श्री अगमदास थानाध्यक्ष पवारा  उ.नि. श्री शशि चौधरी थानाध्यक्ष बक्शा  हे का. रामकृत यादव, का. अमित सिंह,का. सुशील सिंह, का. जयशील तिवारी, का. अमित कुमार सिंह ,का. तेजबहादुर सिंह, का. वेद प्रकाश ,का. अजय जायसवाल ,का. चालक रिंकू ,का. दीपक मिश्रा क्राइम ब्रान्च टीम जौनपुर।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?