फर्जी ममामला: पत्रकार एसोसिएशन सेवराई एवं जमानिया तहसील के संयुक्त पत्रकार ने राज्यपाल व उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 06, 2019
295

By: मोज़म्मिल खान 

सेवराई: यूपी के मिर्जापुर में मिड डे मील के नाम पर सरकारी स्कूल में बच्चों को नामक रोटी खिलाने के प्रकरण पर रिपोर्टिंग करने के मामले को उजागर करके संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने वाले कर्मठ पत्रकार पवन जायसवाल को खबर प्रकाशित, दिखाए जाने के कुछ दिन बाद झूठे और गलत मुकदमे में आरोपी बनाए जाने पर गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन सेवराई एवं जमानिया तहसील के संयुक्त अध्यक्ष प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में पत्रकार जनों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह को सौंपा।

दिए गए पत्रक में पत्रकारों ने बताया कि बीते दिनों यूपी के मिर्जापुर में मिड डे मील के नाम पर सरकारी स्कूल में बच्चों को नून रोटी खिलाने के प्रकार के मामले में संबंधित पत्रकार को बेवजह झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है हमारी मांग है कि संबंधित विभाग और जिला प्रशासन के ऊपर गलत तथ्यों के आधार पर जो कानूनी कार्रवाई कर रहा है उसे तत्काल प्रभाव से झूठे आरोप वापस की जाए और मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए इससे निष्पक्ष पत्रकारिता एवं अभिव्यक्ति की आजादी की गरिमा बची रहे।

इस मौके पर सुमंत सिंह सकरवार, शैलेंद्र चौधरी, विवेक सिंह विक्की, इंद्रासन यादव, ऐनुद्दीन अंसारी, दीपक जायसवाल, मुजम्मिल खान, तौसीफ अहमद आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?