जल निकासी न होने से मार्ग पर जमा हो रहा गंदा कीचड़युक्त पानी राहगीर परेशान,

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 30, 2019
259

By: मेहराज अहमद बहराइच, पयागपुर,

बहराईच : भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे बाबा बेलखरनाथ औरिस्ता ग्राम पंचायत के प्रधान, गाँव मेे निकासी न होने से मार्ग पर जमा हो रहा गंदा कीचड़युक्त पानी राहगीर  है परेशान, जिससे ग्रामीण हो रहे संक्रामक बीमारियों के शिकार, बहराइच विकासखंड पयागपुर बाबा बेलखरनाथ औरिस्ता गांव के स्थानीय निवासियों के साथ राहगीर भी कई बार संबंधित ग्राम प्रधान व अधिकारियों को अवगत   कराया फिर भी ग्रामीणों की समस्याओं का नहीं हो रहा है समाधान, कई वर्षों से बने इस समस्या के समाधान के लिए न तो कोई स्थानीय नेता ,मंत्री ,विधायक, समाजसेवी या ग्राम प्रधान ही आगे आ रहे हैं जबकि समस्या बड़ी है इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोगो का आवागमन रहता हैं मजबूरी मे ग्रामीण इस गंदे कीचड़ युक्त मार्ग से हो करके पट्टी प्रतापगढ़ सहित अन्य मुख्य मार्ग तक जाते हैं, 



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?