रामपुर थाने के इंस्पेक्टर को महिलाओं ने पांच घंटे तक बनाया बंधक बच्चों पर थर्ड डिग्री लगाने का आरोप

By: Riyazul
Aug 29, 2019
288

जौनपुर: रामपुर थाना क्षेत्र के औंरा गांव में बुधवार को अपराह्न पुलिस और ग्रामीण महिलाओं का युद्ध का मैदान बन गया।  पुलिस द्वारा बच्चों को थर्ड डिग्री लगाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर महिलाओं ने थाने के दरोगा को पांच घंटे तक बंधक बनाएं रखा।  इस दौरान जमकर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाएं गए और भद्दी भद्दी गालियां दी गयी।
 सूचना पर पहुंचे सीओ मड़ियाहूं ने घंटों इंस्पेक्टर को छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी।बाद में पुलिस कप्तान से बात कराई। एसपी के इस आश्वासन पर की रात 8:00 बजे गांव में आकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनेंगे तब जाकर एसओ को अपने घेराबंदी से छोड़ा। के घेराबंदी से छूटने पर एसओ पैदल ही 200 मीटर दूर भागकर जान बचाई। घेराबंदी के दौरान एसओ के चार पहिया वाहन का चाबी भी महिलाएं अपने कब्जे में लेली थीं। महिलाओं ने एसओ पर घूसखोरी करने का भी आरोप लगा रही थी।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?