आसाराम रेप केस जेल में जज मधुसूदन शर्म ने फैसला लिखना शुरू किया, हो सकती है 10 साल की सजा

By: rajaram
Apr 25, 2018
462

आसाराम रेप केस \\\\r\\\\n\\\\r\\\\nजोधपुर की अदालत आसाराम के खिलाफ रेप के मामले में कुछ ही देर में अपना फैसला सुनाएगी। राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार, निचली अदालत मामले में जोधपुर केंद्रीय कारागार परिसर में अपना फैसला सुनाएगी। इस मामले में अंतिम सुनवाई एससी/एसटी की विशेष अदालत में सात अप्रैल को पूरी हुई थी और अदालत ने फैसले को सुरक्षित रखते हुए 25 अप्रैल को सुनाने की बात कही थी। आसाराम को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक किशोरी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था।\\\\r\\\\n\\\\r\\\\nपीड़िता आसाराम के मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा आश्रम में अध्ययन करती थी। पीड़िता का आरोप है कि आसाराम ने जोधपुर के पास मनाई इलाके में अपने आश्रम में बुलाकर उससे 15 अगस्त, 2013 को रेप किया था। जेल में जज मधुसूदन शर्मा यौन उत्पीड़न के आरोपी आसाराम और उसके चार अन्य साधकों के भविष्य का फैसला सुनाएंगे। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?