मछली शहर तालाब व नाला पर अवैध कब्जे को लेकर राजेश गुप्ता ने कहा कस्बा लेकपाल प्रमोद श्रीवास्तव की भूमिका संदिग्ध के घेरे मे

By: Riyazul
Aug 17, 2019
3146

उत्तर प्रदेश: जौनपुर नगर पंचायत मछली शहर सुजानगंज चौराहा से दो कदम आगे सुजानगंज रोड पर स्थित तालाब व नाला जिसका अराजी नंबर 931,942,943 तालाब की जमीन है जिसकी नवायत लेकपाल द्वारा बदल दी गई थी। जब की वह तालाब व नाला की जमीन  है । उसी नाले पर भुंफियाअफजाल अंसारी पुत्र अताउल्ला अंसारी मोहल्ला खानजादा निवासी अवैध तरीके से कब्जा करा रहे थे । जिसकी शिकायत राजेश गुप्ता पुत्र जगदीश प्रसाद गुप्ता मोहल्ला शादी गंज निवासी ने उपजिलाधिकारी मछली शहर मंगलेश दुबे व को तालाब जमीन कस्बाको लेकर आस्थानीक लेखपाल प्रमोद श्रीवास्तव 30 जुलाई को फोन कर आवेध कब्जा की जानकारी  दी । उसके बाद लेकपाल मौके पर पुलिस भेजकर काम को रुकवा दिया गया ।जिसके बाद कल फिर से अवैध निर्माण किया जाने लगा। जिसकी शिकायत राजेश गुप्ता ने थाना दिवस पर सिकायत पत्र दिया किया । उप जिलाधिकारी मछली शहर मंगलेश दुबे ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मौके पर पहुंचकर तत्काल अवैध कब्जे को हटाने का आदेश दिया। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?