दिल्ली से गल्ली तक शिवसेना व बीजेपी की सरकार रहने के बाद दलदल में चलने को मजबूर

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 16, 2019
664


मुंबई: मानखुर्द महाराष्ट्र नगर में लगभग 10 हजार की जनसँख्या वाले इलाकों में कई सालो से जनता परेशान है ना उनके पास लाईट, पानी व चलने के रोड नही होने के कारण लोग जिल्लत की जिंदगी जीनो को मजबूर है।

इस इलाके में पिछले 5 साल से अभी तक राजनीति में पैर जमाये हुये है  शिवसेना सांसद राहुल रमेश शेवाले, शिवसेना विधायक तुकाराम रामकृष्ण काते और शिवसेना नगर सेविका ऋतुजा तारी सालो से राजनीतिक करते आ रहे है लेकिन स्थानिक जनता को ये गुमराह कर रहे है। जब की इन शिवसेना लोकप्रतिनिधियों को हर साल कई करोड़ का फंड आता है तो जाता कहा है। जनता के मन मे एक सवाल पैदा करता ?


जब कि पूरे देश में सरकार इन लोगो की होने के बावजूद सरकारी बाबू इन नेताओं का सुनते ही नही कैसे सुनेंगे? मिलती जुलती सरकार है जिसके कारण आज स्थानिक विधायक को मानखुर्द के महाराष्ट्र नगर में एम. एम.आर डी द्वारा चल रहा मेट्रो प्रोजेक्ट के दरवाजे पर धरने के लिए नीचे दलदल में बैठना पड़ा। आनेवाले आगामी एक से दो महीने विधायक चुनाव को लेकर राजनीति स्टंट है । इन लोगो को जनता के कई सारी समस्याओं से क्या लेना देना है इन लोगो को अपनी आने वाले आगामी चुनाव के सीट फिक्स करने के लिये राजनीतिक स्टंट करना जरूरी हो गया है। आब देखना है तुकाराम काते के इस धरने से महाराष्ट्र नगर की जनता को दलदल से कितनी राहत मिलती है ये तो आने वाले समय दिखायेगा? 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?