जौनपुर:स्कूली बच्चो को यौन शोषण के खिलाफ किया गया जागरूक

By: Riyazul
Jul 26, 2019
465



जौनपुर:मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जनपद जौनपुर में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आज 25 विद्यालयों के 19383 बच्चों के साथ महिला कल्याण विभाग एवं उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा संवाद स्थापित किया गया, जिसमें सेंट जॉन्स स्कूल सिद्धिकपुर जौनपुर में प्रशिक्षक के रूप में पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा, यूनिसेफ के बाल सुरक्षा सलाहकार नीरज शर्मा एवं बाल संरक्षण अधिकारी चन्दन राय रहे। आदर्श इंटर कॉलेज मुरारा, अकबाल इंटर कॉलेज सुरतापुर पिसारा, श्री राजाराम इंटर कॉलेज तरियारी में प्रशिक्षक के रूप में वन स्टॉप सेंटर जौनपुर स्थित महिला पुलिस चैकी के प्रभारी सरिता यादव एवं महिला शक्ति केंद्र जौनपुर की जिला समन्वयक प्रतिभा सिंह रही। नानक पब्लिक स्कूल मड़ियाहूं, बीएनबी इंटर कॉलेज मड़ियाहूं में प्रशिक्षक के रूप में मड़ियाहूं थाने की उप निरीक्षक दीप्ति सिंह एवं महिला शक्ति केंद्र की महिला कल्याण अधिकारी नीता वर्मा रही, श्री लाल बाबा महाराजा पूर्वांचल हाई स्कूल बिछुआ, राम सुंदर सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं पी एस पब्लिक स्कूल बदलापुर में प्रशिक्षक के रूप में महिला हेल्पलाइन की जिला समन्वयक महिला कांस्टेबल बदलापुर कुमारी नंदिनी रही, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बघरा, श्री राम इंटर कॉलेज रीठी, प्राथमिक विद्यालय वन, जनता इंटर कॉलेज जुबली गुलजारगंज में प्रशिक्षक के रूप में महिला हेल्पलाइन की रश्मि मिश्रा एवं महिला थानाध्यक्ष तारावती यादव रही। राधिका इंटरनेशनल स्कूल शाहगंज, सरसारा इंटर कॉलेज बरहज में प्रशिक्षक के रूप में महिला हेल्पलाइन की प्रीति गुप्ता एवं शाहगंज थाने की उप निरीक्षक प्रियंका सिंह रही, जनहित इंटर कॉलेज मोलनापुर एवं बीएमडी पब्लिक स्कूल में प्रशिक्षक के रूप में ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान के सचिव रमेश यादव, सोशल स्टडी पॉइंट ऑफ आईटी एंड मैनेजमेंट के रामसागर विमल कुमार यादव एवं रही, कुटीर चक्के इंटर कॉलेज, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय त्रिलोचन महादेव एवं प्राथमिक विद्यालय सरैया मे प्रशिक्षक के रूप में नया सवेरा के जिला कोआर्डिनेटर अमीनुद्दीन के साथ जलालपुर थाने की महिला कांस्टेबल पूजा भारती रही, श्री नेपाल इंटर कॉलेज नेपाल नगर, मई भरपूर प्राथमिक विद्यालय मई में प्रशिक्षक के रूप में जिला बाल संरक्षण इकाई जौनपुर की सामाजिक कार्यकर्ता सुधा सोनकर, सीयमयम इंग्लिश मीडियम स्कूल, आरएस कान्वेंट स्कूल, न्यू इंग्लिश मीडियम स्कूल कुतुबपुर में प्रशिक्षक के रूप में जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ सुभाष चंद्र मिश्रा एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षण शुभम गुप्ता रहे।  इस मौके पर सभी बच्चों को चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो के तहत बाल यौन हिंसा छेड़छाड़ पर संवाद स्थापित किया गया। किसी भी घटना के कठिन स्थिति में फंसने पर वहां से बच निकलने हेतु टिप्स दिए गए एवं किसी भी घटना के घटित हो जाने पर कार्यवाही संपन्न करने हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नंबर डायल 100, महिला हेल्पलाइन 181, वूमेन पावर लाइन 1090, चाइल्डलाइन 1098 की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए 112 पैनिक बटन क्लिक एप के बारे में अवगत कराया गया एवं बच्चों से संवाद स्थापित कर यह कोशिश की गई कि बच्चों के मन में इतना विश्वास उत्पन्न हो जाए कि किसी भी घटना के घटित होने पर वह शिकायत दर्ज करा सकें, उन्हें किसी के मोहताज होने की आवश्यकता नहीं है वह खुद सक्षम है। मोबाइल के माध्यम से हेल्पलाइन नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं और बिना अपनी पहचान बताएं कार्यवाही संपन्न कराएं। दोषी को दंडित करवाए। बच्चों को सेब अनसेफ के बारे में अवगत कराते हुए किशोर न्याय बालकों का संरक्षण अधिनियम 2015 एवं बालकों का यौन हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2012 के बारे में भी चर्चा की गई साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, बाल विवाह बाल जन्म दर समानता कन्या भ्रूण हत्या के बारे में भी बच्चों को जागरूक किया गया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?