तहसील दिवस बना आश्वासन दिवस 9 वर्षोसे नही मिला इंसाफ? दर दर भटकने को मजबूर

By: Riyazul
Jul 16, 2019
1056

दबंगो के आगे प्रशासन घुटने दिये टेक 

रिपोर्टर :अफसर अली मछली शहर

जौनपुर: मछली शहर तहसील के मुबारकपुर भटहर थाना मीरगंज का है पीड़ित मंगला प्रसाद तिवारी पुत्र स्व मंगला प्रसाद तिवारी मूल निवासी है पिछले 9 साल से इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है आश्वासन के सिवा आज तक कुछ नहीं मिला पीड़ित अपनी आराजी संख्या 255/0,020 खतौनी में भूमिधरी के रूप में दर्ज है उसका आरोप है 2011 में निर्माण कार्य कराने लगे तो विपक्षी ने रोक दिया तब उन्होंने एसडीएम के माध्यम से लेखपाल कानून गो पुलिस के साथ पैमाइश करा दी और अपनी रिपोर्ट थाना अध्यक्ष मीरगंज और तहसीलदार मछली शहर को दे दिए दोनों पक्षों में 3 नवंबर 2011 को सुला हो गया उसके बाद भी पीड़ित जब भी निर्माण कार्य कराने जाता है लाठी डंडे के दम पर दबंग उसे रोक देते इसी तरह 5 फरवरी 2015 को उसी आराजी कि दुबारा पैमाइश हुई जिसे दबंगों ने मानने से इनकार कर दिया पीड़ित अभी से थाना दिवस तहसील दिवस का चक्कर काट रहा है आज फिर तहसील दिवस पर एसडीएम मछली शहर के आदेश पर एसओ मीरगंज ने उसे आश्वासन दिया है तुम्हारे साथ इंसाफ होगा देखते हैं उसे साथ इंसाफ होता है या अश्वसन पर आश्वासन मिलता रहेगा


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?