फिनो बैंक" गली गली फिनो अभियान से दुकान कर रहे हैं बैंकिंग सेवा विस्तार

By: Riyazul
Jun 09, 2019
303

जौनपुर:  बहु मंचीय तकनीक की बढ़ोतरी और नए जमाने के बैंक उभरने से जौनपुर की विशेषतः ऐसे लोग जिन्हें बैंकिंग सुविधा उपलब्ध नहीं थी या ऐसे खाताधारक जो बैंकिंग करने में समर्थ नहीं थे उनके लिए बैंकिंग अब पहले से ज्यादा आसान हो गई है  इस संदर्भ में आरबीआई के वित्तीय समावेशन के तहत स्थापित की गई फिनो पेमेंट्स बैंक उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर में निरंतर प्रगति कर रही है। किसान ,दूध विक्रेता ,सब्जी विक्रेता ,बिजली कारीगर, दरजी बढई, वाहन चालक जैसे ग्राहकों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने के लिए फिनो पेमेंट बैंक ने गली गली फिनो अभियान चलाया है। फिनो बैंक पेमेंट्स बैंक के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी श्री आनंद भाटिया ने बताया कि इस बैंक ने बहुत सारी सुविधाएं दी हैं जौनपुर में लोगों की बैंकिंग जरूरतें पूरी करने के लिए फिनो बैंक की 8 शाखाओं के साथ लगभग 11 सौ बैंकिंग केंद्र हैं यहां खाता खोलना बहुत ही कम पैसे में और बहुत आसान है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?