हफ़ीज जौनपुरी अरबाब-ए- अदब की नज़र में" किताब का हुआ विमोचन

By: Riyazul
Mar 25, 2019
317

जौनपुर : हफीज जौनपुर सदी के मौके पर 
"हफ़ीज जौनपुरी अरबाब-ए- अदब की नज़र में" किताब का विमोचन एक समारोह मे किया गया।
समारोह नगर के हिन्दी भवन मे आयोजित किया गया था। जौनपुर के विद्वान लेखक  मोहम्मद इरफान जौनपुरी की लिखी हुई किताब "हफ़ीज जौनपुरी अरबाब-ए- अदब की नज़र में" अज़रा मारूफ मुहैकिक व माहिराने तिब्लियात डा मोहम्मद इलियास आज़मी के कर कमलों द्वारा  विमोचन किया गया।  समारोह के मेहमान ए खुसूसी (मुख्य अतिथि)प्रसिद्ध विद्वान डॉक्टर एम नसीम आज़मी थे। वक्ताओं ने मो इरफान जौनपुरी द्वारा सम्पादित किताब "हफ़ीज जौनपुरी अरबाब-ए- अदब की नज़र में" को एक कामिल कद्र दस्तावेजी यानी एक ऐसी किताब जो इतिहास के आइने को बताए बताया। वक्ताओ ने मो इरफान जौनपुरी की शख्सियत के बारे मे भी विस्तार से श्रोताओ को बताया।
प्रोग्राम का आगाज कलामे इलाही से काऱी ज़ीया जौनपुरी ने किया। प्रोग्राम मे डा मोहम्मद इलियास आज़मी ,डा एम नसीम आज़मी का ऐजाजी प्रोग्राम भी हुआ, और उनका समारोह के सदर(अध्यक्ष ) एस एम अब्बास सेक्रेट्री (अख्तर सईद मसीहा जौनपुरी) की तरफ से साल और सनद प्रदान कर सम्मान किया गया। प्रोग्राम की सदारत (अध्यक्षता) हिंदी और उर्दू के प्रख्यात विद्वान अजय कुमार सिंह जौनपुरी ने की कार्यक्रम का संचालन आरिफ सिद्दीकी एडवोकेट ने किया, अन्त में हफिज जौनपुरी सदी की नज़र मे के सेक्रेटरी डॉ अख्तर सईद मसीहा जौनपुरी ने समारोह आयोजन की खूबियाँ बताई। समारोह के आखिर में कार्यक्रम के अध्यक्ष एसएम अब्बास ने आए हुए आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आकिल जौनपुरी, डॉ कम़र अब्बास, डॉ फैयाज अहमद, इबरत मछलीशहरी आदि मारुफ व सामाजिक शख्सियत ने शिरकत किया


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?