विक्रोली पुलिस ने किया 30 करोड़ रुपये का ठगी करने वाले को मनीष शेट्टी को गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 17, 2019
591

 मुंबई: कहते है कि मुंबई जैसे शहर में पैसा उड़ता है पकड़ने वाले चाहिए इस बात का सच कर देने वाले  को फर्जी गाड़ियों एग्रीमेन्ट कर   गाड़ियों को बेच देने वाले मनीष शेट्टी नामक आदमी को विक्रोली पुलिस ने  चार दिन पहले गिरफ्तार करके विक्रोली न्यायलय में पेश किया था । आज उसकी दूसरी पेसी थी। जिसके बाद न्यायलय ने उसे 20 मार्च तक पुलिस रिमांड भेज  दिया है।आप को बात दे की मनीष शेट्टी नामक आदमी है कौन मनीष एक ट्रेवल एजेंसी विक्रोली में चलता था। जिसके चलते लोग उसके झांसे में फास जाते थे । लोगो को नई मोटर कार खरीदने कर कार अपने पास ही चलाने की इस्कीम बता कर लोगो से मोटर कार का पैसा अपने बैंक के खाते में डालवा कर लोगो को मोटर कार खरीद उनके हवाले करके करके पूजा पाठ कराकर कार  को अपने पास वापस ले लेता था।  ऐसा उसने 643 लोगो के साथ मोटर कार ख़रीदने का पैसा अपने बैंक में डालवकर 251 लोगो के नाम पर कार खरीद लिया।  लेकिन वह एक कार को नंबर बदल कर दूसरे ग्राहक को दे देता है यही सिलसिला के महीने तक चलता रहा । यह मामला जब उजागर हुआ जब  लोगो के मोटर कार का पैसा उनके पास नही पहुँचा जिसके बाद लोगो ने परेसान होकर विक्रोली पुलिस थाने में सिकायत किया ।  लेकिन  पुलिस करवाई करने में आनाकानी की और आरोपी खुली झूट दी। जिसके चलते आरोपी ने विक्रोली न्ययालय में अपने वकीलों के साथ हाजिर होने की ठान लिया और वह चार दिन पहले विक्रोलो न्ययालय में हाजिर हुआ।  लेकिन न्ययालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुये आरोपी मनीष शेट्टी को पुलिस के हवाले कर दिया जिसके तहत मनीष के ऊपर  पुलिस ने गुनाह क्र.१२८/१९ भ.द.वी धारा  ४२०.४०८ कानून के तहत मामला दर्ज करके मनीष का बैंक खाता के साथ कई कार की जप्त करके  मामले की जांच रही है। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?