दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर आइएएस बिटिया का ग्रामीणो ने किया स्वागत, उमड़ी भीड़

By: Vivek kumar singh
Apr 22, 2024
478


दिलदारनगर /गाजीपुर : यूपीएससी की परीक्षा में 165 वां रैंक लाने वाली सेवराई तहसील अंर्तगत दिलदारनगर क्षेत्र के उसिया गांव की बेटी साईमा खाँ सोमवार को परिजनों के साथ अपने पैतृक गांव पहुंची। जहां दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। साईमा के घर आने से उनके परिजन और ग्रामीण काफी खुश थे। यूपीएससी में 165 रैंक लाने वाली साईमा खाँ ने बताया कि आईएएस बनने के बाद पहली बार पैतृक गांव उसिया आ रही हूं। अपनो के द्वारा इस हौसला अफजाई को देखकर काफी खुश महसूस कर रही हूं। उन्होंने बताया कि उनके की इस उपलब्धि पर माता पिता एवं सगे संबंधी सहित ग्रामीणों का भी योगदान रहा है। सभी मेरी हौसला अफजाई करते रहे थे। साईमा के पिता सिराज खाँ ने बताया कि वह जिस तरह लगन मेहनत के साथ तैयारी कर रही थी मुझे पूर्ण विश्वास था एक न एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगा। और आज मेरी बेटी को कामयाबी मिल गई मुझे अपनी बेटी पर गर्व है।इस दौरान ग्रामीण और क्षेत्र के लोगों द्वारा आइएएस बनकर घर वापसी पर साइमा एवं अन्य परिवार के लोगो का भव्य स्वागत किया गया। 

ट्रेन से उतरते ही लोगो ने की पुष्प वर्षा:

दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही साईमा पर लोगों ने पुष्प वर्षा शुरू कर दी। इस दौरान लोग समा के साथ सेल्फी लेने के लिए भी काफी जद्दोजहद करते दिखे। आईएएस बनी बेटी के आने की खुशी में लोग घंटों इंतजार किये। जिसके आने के बाद लोगो ने माल्यार्पण कर एवं पुष्प वर्षा करते हुए उसका स्वागत सम्मान किया। गांव पहुंचने पर गांव के स्वर्गीय नाजीर हुसैन खान स्मृति द्वार पर लोगों ने माल्यार्पण कर इस्तकबाल किया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खान उर्फ पिंटू, जावेद खान, जमाल खान, खुर्शेद खान, जमालुद्दीन खान, अहमद शमशाद, शिव बचन सिंह, इमरान खान, भोलू खान, शम्भू कुशवाहा, सच्चितानन्द चतुर्वेदी, वसीम खान, मेराज कुरैशी, अक्षय लाल राजभर जिला उपाध्यक्ष सुभासपा, विश्वनाथ गुप्ता, मजहर, स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद खान, आरपीएफ प्रभारी बाल गंगाधर आदि लोग मौजूद रहे।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?