13 किलो ज्वैलरी के साथ युवक गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 22, 2024
17

दिलदारनगर/गाजीपुर  : सेवराई तहसील के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन जो दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आता है। गुरुवार को इस रूट पर आने वाले ट्रेनों के यात्रियों और प्लेटफार्म पर चलने वाले लोगो की चेकिंग की जा रह थी। यह अभियान रेलवे मजिस्ट्रेट के आदेश पर चलाया जा रहा था। इसी दरम्यान मगध एक्सप्रेस के पास एक यात्री के पास एक बैग में चेकिंग के दौरान 13 किलो चांदी के ज्वेलरी बरामद हुए। जिसका लेखा-जोखा उक्त व्यक्ति द्वारा नहीं दिए जाने पर उसे गिरफ्तार कर रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।

दिलदारनगर जीआरपी चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार ने बताया कि जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम के द्वारा ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दरमियान मुगलसराय से आने वाली मगध एक्सप्रेस में रिंकू कुमार पुत्र प्रमोद कुमार विश्व सुंदरी थाना सकलडीहा निवासी के पास एक बैग मिला। जिसकी चेकिंग की गई तो उसमें चांदी के 13 किलो ज्वेलरी मिले। जिसको लेकर रिंकू कुमार के द्वारा कोई भी प्रपत्र अधिकारियों को नहीं दिखाया गया। इसके बाद उन लोगों ने उसे संदिग्ध मानते हुए अपने हिरासत में लिया और उसे रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया गया।

उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति चेकिंग के दौरान बैग लिए हुए प्लेटफार्म नंबर एक पर दोपहर करीब 11 बजे ट्रेन आने के वक्त घूम रहा था। और पूछताछ करने पर आरा बिहार जाने की बात कही।और इसी दौरान जब उसके बैग में रखे हुए सामानों की जानकारी जीआरपी और आरपीएफ के द्वारा की जाने लगी तो वह उसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद उसकी बैग की तलाशी ली गई और तलाशी में उसके बैग से चांदी के ज्वेलरी बरामद हुए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?