एमएस मेमोरियल नेत्रालय द्वारा कैम्प का आयोजन

By: Izhar
Feb 23, 2024
408


132 लोगों की आंखों की नि: शुल्क जांच, दी गई महत्वपूर्ण जानकारी 

दिलदारनगर /गाजीपुर : सेवराई तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर स्थित एमएस मेमोरियल नेत्रालय के संस्थापक डॉ. माधव मुकुंद की तरफ़ से चंदौली जनपद के धरहरा गांव के धर्मशाला में निःशुल्क आँख जाँच कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के मरीजो ने अपनी आंखों की समस्या को लेकर कैम्प में सम्बन्धित चिकित्सको से आवश्यक जांचोपरांत परामर्श लिया।

धर्मशाला पर लगाए गए कैम्प में एम. एस. मेमोरियल नेत्रालय के नेत्र परीक्षक प्रदीप मौर्य ने कुल 132 लोगों की आँख जाँच कर एक महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। बताया कि मोतियाबिंद, नाख़ूना और झिल्ली ये आँख की ऐसी समस्या है जो की दवा से कभी भी दूर नहीं किया जा सकता। विशेष तौर पर मोतियाबिंद के बारे में बताया की मोतियाबिंद में प्राकृतिक लेंस ख़राब हो जाता है और इस जगह पर कृत्रिम लेंस लगवाना ही एक मात्र उपाय है। जिसका समय से इलाज नही करवाना से आंखों की रोशनी पर बुरा असर पड़ता है।

काउन्सलिंग कर रहे डॉ. अजीत सिंह ने बताया की मोतियाबिंद, नाख़ूना और झिल्ली का ऑपरेशन और दवा आयुष्मान कार्ड धारकों का एम. एस. मेमोरियल नेत्रालय पर 100% फ्री में किया जाता है।इस कैम्प का नेतृत्व कर रहे ग्राम प्रधान अमित सिंह, विकास राय और राहुल राजभर आदि लोग मौजूद रहे। सभी लोगो को एम एस मेमोरियल नेत्रालय की तरफ़ से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

नेत्र सर्जन डॉ. माधव मुकुंद ने कहाकि आंखों की समस्या अधिकांश लोगो को है। लेकिन वह अपनी इस समस्या का सही समय से और सही इलाज नही करा पा रहे हैं। जिससे अधिकांश लोगों की आंखों की रोशनी समय से पूर्व ही खराब अथवा कम हो जा रही है। इस लिए आज एम एस मेमोरियल नेत्रालय के द्वारा निःशुल्क कैम्प लगाकर कुल 132 लोगो के आंखों की जांच की गई। ताकि हर जरूरतमंद को अपने आंखों के बारे सही जानकारी और इलाज मिल सके।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?