प्रथम जिला स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता में स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल ने 240 अंकों से प्रथम स्थान हासिल किया

By: Shakir Ansari
Dec 21, 2023
415


चंदौली : क्वान की डो एसोसिएशन की ओर से स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल नई बाजार चंदौली में आयोजित प्रथम जिला स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता में 14 गोल्ड 10 सिल्वर 5 ब्रोंज मेडल हासिल कर प्रथम स्थान पर रही वही 9 गोल्ड 2 सिल्वर 1 ब्रोंज हासिल कर डी एस वोर्ल्डस स्पोर्ट्स आकदमी द्वितीय स्थान प्लेयर्स टायक्वोंडो अकादमी 80 अंको से तृतीय स्थान हासिल किया ।

मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश क्वान की डो जनरल सेक्रेटरी श्री अमित कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को मेडल पहना कर आशिर्वाद दिया । जिला क्वान की डो के सचिव व कोच दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में  डी एस वोर्ल्डस स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने--

चिल्ड्रेन वर्ग में -- आयशा भारती U-33 किलो में गोल्ड 

सब जूनियर बालक वर्ग में - विनीत सिंह U-32किलो ग्राम में गोल्ड, निशांत कुमार U- 41 किलो ग्राम में गोल्ड

कैडेट बालक बालिका में --

प्रियांशु गुप्ता U-33 किलो ग्राम में गोल्ड आदित्य U-37 किलो ग्राम में गोल्ड , प्रियांशु चौधरी U-44 किलो ग्राम में गोल्ड रिया वर्मा U-43 किलो ग्राम में गोल्ड, पायल कुमारी U-47 किलो ग्राम में सिल्वर मेडल , काजल कुमारी O-59 किलो ग्राम में सिल्वर मेडल

जूनियर बालक में --

अंकित पाल U-53 किलो ग्राम में गोल्ड मेडल

सीनियर बालक 

आकाश सोनकर U-61 किलो में गोल्ड मेडल हासिल किया 

इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री बी के गुंजन सर , चैयरमैन श्री बृजेश कुमार गुप्ता डायरेक्ट श्री अमित कुमार गुप्ता जिला संध के अध्यक्ष श्री अजित कुमार सिंह उपस्थित  सम्मानित कोच - उमेश केशरी , अनिल पटेल, अखिलेश कुमार , सूर्य प्रताप चौहान , आकाश सोनकर  रहे ।

उक्त प्रतियोगिता में  विभिन्न क्लब अकादमी स्कूल से लगभग 120 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों मैडल पहना कर खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की आलोचना किया ये सभी खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित है ।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?