आईजी के निर्देश पर एसपी ने नेवढ़िया थाने के आरोपी दरोगा को हटाया,पत्रकार की तहरीर बदलने कर मुकदमा लिखने का मामला

By: Riyazul
Aug 20, 2018
360

उत्तर प्रदेश:जौनपुर नेवढ़िया थाना अध्यक्ष विनोद कुमार यादव एवं एसआई राजितराम यादव ने घटना के 1 महीने बाद पत्रकार पंकज भूषण मिश्र की तहरीर बदलकर मुकदमा लिखने के मामले को आज ही रेंज वाराणसी विजय सिंह मीणा ने गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी को जांच का जिम्मा सौंपा था।जांच दौरान एसपी जौनपुर ने तहरीर बदलने वाले एसआई को तत्काल प्रभाव से थाने से हटा दिया है। वही पत्रकार थानाध्यक्ष विनोद कुमार यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। बता दें कि 8 जुलाई को दोपहर लगभग 2:00 बजे सी न्यूज़ जौनपुर के ब्यूरो चीफ पंकज भूषण मिश्र अपने पत्रकार साथी गुलजार अली एवं कमलेश यादव के साथ एक विवादित भूखंड की बिजुअल बाइट बनाने के लिए नेवढ़िया गए थे।जहां दबंगों ने उनके साथ गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी देते हुए उनका कीमती वीडियो कैमरा छीन कर भाग गए थे।इस मामले में अधिकारियों को जानकारी देने के बाद महीने भर तक कार्यवाही नहीं हुई थी।मामला सोशल मिडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत तो जरूर किया।लेकिन पत्रकार की तहरीर ही बदल डाली।इस मामले में पत्रकार प्रेस क्लब का कुनबा 15 अगस्त को आईजी रेंज वाराणसी विजय सिंह मीणा से मिलकर कार्यवाही की मांग किया था। पुलिस ने इतना ही नहीं बल्कि सत्ता पक्ष के एक विधायक के दबाव में पीड़ित पत्रकारों के खिलाफ ही झूठी मुकदमा भी पंजीकृत कर सुलह-समझौता का दबाव बना रही थी।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?