उत्तर प्रदेश के पुलिस को योगी सरकार से नही है डर : पत्रकारों के साथ किया दूरब्यौहर

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 11, 2018
394

संतकबीरनगर :प्रदेश में नयी सरकार बनने के बाद ही मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों को जनता से बेहतर संवाद कायम करने के निर्देश दिये थे। सीएम ने विशेष रूप से पुलिसकर्मियों को मीडियाकर्मियों और जनता से बेहतर संवाद बनाने के निर्देश दिये थे। शासन ने मीडिया और पुलिस के संबधं को सुधारने के लिए सोशल मीडिया सेल के गठन का भी निर्देश दिया था। किंतु कुछ पुलिसकर्मी अभी भी सीएम के आदेश को मानना नहीं चाहते।।             मामला शुक्रवार को बखिरा थाना परिसर का है जहां भाजपा मण्डल कमेटी बघौली के आधा दर्जन सदस्य बखिरा थाने पर पंहुचे थे। भाजपाईयों ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के उपर अश्लील चित्र डालने वाले दो नामजद आरोपियों के विरुद्ध तहरीर देने प्रभारी निरीक्षक के कक्ष में पहुंचे थे। इसी दौरान पंहुचे एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार के फोटो खींचने पर प्रभारी निरीक्षक भड़क गये।।   प्रभारी निरीक्षक ने पत्रकार को फोटो खींचने पर मौजूद भाजपाईयों के सामने ही बुरी तरह लताड़ लगाते हुए परिसर से बाहर तक निकल जाने को कहा और चेतावनी दी कि दोबारा परिसर में मत आना बाहर से ही रिपोर्टिगं करना। इस पर पत्रकार के साथ-साथ भाजपाई भी असहज हो गये। इस घटना से तो यही लगता है कि शासन के निर्देश प्रभारी निरीक्षक के लिए कोई मायने नहीं रखते।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?