जेल में आखिर कैदी ने क्योंकि की ख़ुदखुशी परिजनों ने पुलिस पर लगाया गम्भीर आरोप

By: Izhar
Aug 11, 2018
441

उत्तर प्रदेश: भदोही  जिला जेल में शुक्रवार की दोपहर शौचालय में खुदख़ुशी करने वाले बन्दी पर जेल प्रशासन घिर गया है। जेल प्रशासन का दावा है कि उसने आत्महत्या की। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि आखिर वह कौन सी बात थी जिसके लिए आरोपी को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा। इसे लेकर मृतक बन्दी के परिजन ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए है। जिसके बाद पुलिस की कार्यवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मृतक के परिजन का आरोप है कि पांच दिन पूर्व पुलिस ने मारपीट के आरोप में युवक को पकड़ा था, लेकिन गलत तरीके से अवैध शराब के साथ गिरफ्तारी दिखाकर जेल भेज दिया। जिला जेल के शौचालय में फंदे से लटकता मिला बन्दी फिरोज हाश्मी (22) अपने मामा के साथ औराई थाने के बाबूसराय में रहता था। पुलिस ने पांच दिन पूर्व उसे 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। इसे लेकर फिरोज के मामा मुख्तार का आरोप है कि फिरोज की कुछ लोगों से मारपीट हुई थी जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसे शराब के साथ गिरफ्तारी दिखाकर जेल भेज दिया। हालांकि मुख्तार इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर रहा है और जेल प्रशासन आरोप लगाते हुए कहा कि जहां बंदियों पर नजर रखी जाती हो वहां कोई आत्महत्या कैसे कर सकता है। लेकिन मुख्तार के आरोपों के बाद पुलिस की कार्यवाई सवालों के घेरे में है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?