न्यायालय के आदेश की अवमानना कर रही मनपा : आदेश के बाद भी मंदिर का नल कनेक्शन नही लगा रही भ्रष्ट बीएमसी

By: Izhar
Aug 11, 2018
584

 मुंबई : अंधेरी पूर्व के मालपा डोंगरी नंबर 2 में न्यायलय के आदेश के बाद भी माता के मंदिर में नल का कनेक्शन लगाने में बीएमसी के भ्रस्ट अधिकारी लापरवाही बरत रहे  है।इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुंबई के प्रसिद्ध एनजीओ आवाज फाउंडेशन ने भ्रष्ट बीएमसी के मनमाने पूर्ण कार्यप्रणाली के विरुद्ध मौर्चा खोल दिया है।फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास तिवारी ने बीएमसी को चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द नल कनेक्शन नही जोड़ा गया तो न्यायालय के आदेश की अवमानना का केस बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर किया जाएगा।इसके अलावा संस्था के सचिव व समाजसेवक आशीष भंडारी ने बीएमसी मुख्यालय के समक्ष आंदोलन करने की बात कही है।।                    गौरतलब है कि अंधेरी पूर्व के मालपा डोंगरी न 2 के पास श्री शांता दुर्गा मंदिर है जिसके लिए स्थानिक लोगो ने सन्2001 में वैधानिक तरीके से पानी के नल का कनेक्सन लिया था। लेकिन कुछ अराजक तत्वो ने स्थानिक बीएमसी को गुमराह कर उक्त कनेक्शन कटावाकर वह कनेक्शन अपने नाम करवा लिया ।जिससे परेशान होकर मंदिर के ट्रस्टी आनंद वामन मूल्या ने दिंडोशी सत्र न्यायलय मे वाद दाखिल किया। कोर्ट ने मामले के सुनवाई में अगस्त 2016 में फैसला दिया कि संबंधित बीएमसी काटे गए पानी के नल के कनेक्शन के बदले दूसरा नया कनेक्शन करे। आज दो साल बीत गए परंतु बीएमसी के कुछ भ्रस्ट अधिकारी आज तक कनेक्शन लगाने में असमर्थ दिखाई दे रहे है। जिससे बीएमसी के मनमाने कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है।  इस बिषय पर पत्रकार से बातचीत में समाजसेवक आशिष भंडारी ने बताया कि अगर बीएमसी शीघ्र ही नल का कनेक्शन नही लगाई तो मुम्बई के कई सामाजिक संस्था एक साथ बीएमसी का घेराव व धरना प्रदर्शन करेगी।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?