सिंधुदुर्ग जिला रहिवासी हितवर्धक एसोसिएशन द्वारा वृक्षारोपण, प्रीतम म्हात्रे के शुभहस्ते पहल की शुरुआत"

By: Surendra
Jul 17, 2023
253


पनवेल :  सिंधुदुर्ग जिला रहिवासी हितवर्धक एसोसिएशन द्वारा रविवार 16.07.2023 को सुबह 10.00 बजे नवनाथ मंदिर रोड, पनवेल रेलवे स्टेशन (पश्चिम) में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।  इस बार सिर्फ पौधे लगाने के बजाय उसका रख-रखाव भी संस्था के माध्यम से किया जाएगा ताकि संस्था प्रकृति संरक्षण में भी अपना योगदान दे सके।  इस गतिविधि की शुरुआत विपक्षी दल के नेता श्री प्रीतम म्हात्रे के शुभ हाथों से वृक्षारोपण करके की गई। पनवेल रेलवे स्टेशन से सड़क जंक्शन पर कदंब, कन्हेरे, कंचन, नीम, बादाम और अन्य स्वदेशी पेड़ों को लगाने की गतिविधि पनवेल एसटी स्टैंड पूरा हो गया।  बोर्ड के कार्यकारी सदस्यों, कार्यकर्ताओं, साथ ही पर्यावरण-प्रेमी शुभचिंतकों ने सहज प्रतिक्रिया से 100 पेड़ लगाए, उक्त पेड़ों का रखरखाव सिंधुदुर्ग जिला निवासी लाभकारी संघ, बोर्ड अध्यक्ष केशव राणे, उपाध्यक्ष श्री संतोष चव्हाण द्वारा किया जाएगा। उपाध्यक्ष श्रीमती प्रिया खोबरेकर, सचिव रामचन्द्र मोचेमाडकर, कोषाध्यक्ष दीपक तावड़े, सह-कोषाध्यक्ष बाबाजी नेरुरकर और सदस्य कार्यकर्ताओं ने लगन से ये पौधे लगाए हैं।

बोर्ड द्वारा पिछले वर्ष 100 एवं इस वर्ष 100 दो सौ पौधे लगाये गये हैं तथा प्रकृति संरक्षण का कार्य बखूबी किया गया है।  वरिष्ठ नागरिक ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वृक्षारोपण अभियान से न केवल प्रकृति संरक्षण होगा, बल्कि सिंधुदुर्ग के लोगों का समाज के प्रति प्रेम भी रायगढ़ के सभी लोगों के दिलों को छूए बिना नहीं रहेगा।सिंधुदुर्ग जिला रहिवासी हितवर्धक एसोसिएशन हमेशा अच्छी गतिविधियाँ करता रहता है।  जैसा कि उन्होंने कहा, पिछले वर्ष लगाए गए पेड़ों को संरक्षित और बड़ा किया गया है।  पनवेलकर को पर्यावरण के क्षेत्र में शुरू की गई गतिविधियों पर निश्चित रूप से गर्व है।  हम अब से उनकी हर गतिविधि में निश्चित रूप से उनके साथ रहेंगे:- (श्री प्रीतम म्हात्रे, माननीय नेता प्रतिपक्ष)


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?