दहिसर में प्लास्टिक बंदी के विषय पर मार्गदर्शन शिविर आयोजन संपन्न

By: Naval kishor
Aug 03, 2018
420

By:Naval Kishor Shah                   मुंबई: पूर्व विभाग प्रमुख श्री प्रकाश कारकर साहेब के मार्ग दर्शन में स्थानीय नगर सेवक श्री हर्षद प्रकाश कारकर इनके प्रयत्नों से दहीसर व्यापारी ग्रुप आयोजित प्लास्टिक बंदी पर मार्गदर्शन शिविर लिया गया । उस शिविर मे उस शिविर में बीएमसी ऑफिसर के साथ स्थानीय रहीवासी भी हिस्सा ले रहे थे ।और सभी ने प्लास्टिक बंदी पर पूर्ण अपना बहुमत दिया और सभी के विचार विमर्श रखा गया इस तरह का आयोजन प्रकाश कारकर  के मागदर्शन में हर साल में कोई न कोई कार्यक्रम चलता ही रहता है और देश के जाने माने कार्ड सम्राट हैं और शिवसेना के पूर्व विभाग प्रमुख भी हैं और  2002 से 2017 तक नगर सेवक भी रह चुके हैं ।

ज्ञात हो कि प्लास्टिक बंदी लागू होने पर श्री प्रकाश कारकर जी हर दुकान में जा जाकर प्लास्टिक को जमा करने करने का कार्य किया है यहां तक कि वे ब्यापारीयो  से अनुरोध भी किया था कि वो अपने पास जो भी प्लास्टिक उपलब्ध है वो वो उन्हें दे दिया जाए ताकि इसमें बीएमसी ऑफिसर को सौमिल और कार्य आगे किया जाए।।                                    आपको बता दूं कि सृष्टा अभियान के तहत प्लास्टिक पर पाबंदी लगाई गई थी हालांकि इसे बहुत पहले ही बीएमसी ने जैसे लागू किया गया था लेकिन इस पर कोई अमल नहीं किया जा रहा था जिसे मुंबई के बड़े बड़े गटर एवं छोटे छोटे नालियों में कचरा जमा हो जाता था जिससे प्रदूषण फैलने का बहुत ज्यादा ही भय था


Naval kishor

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?