बजरंग दल के कार्यकता के सयोग से गोमांस से भरी ट्रक पुलिस के हिरासत में

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 31, 2018
573

कल्याण :- उल्हासनगर में रविवार की देर रात अहमदनगर से आ रही गोमांस भरे ट्रक को उल्हासनगर के शहाड़ स्टेशन के नजदीक स्थित शहर में कुछ जागरूक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रोकने के बाद पुलिस को बुलाकर गोमांस से भरी ट्रक पुलिस के हिरासत में दे दिया यह मामला बजरंगदल के लोगो के माध्यम से प्रकाश में आया है,

पुलिस उल्हासनगर आजादनगर निवासी युवक आशीष राममूरत यादव की शिकायत पर आरोपी ट्रक ड्राइबर पनसबा पेठ उमदा प्लाजा बिल्डिंग मु,पो,जुन्नर पुना निवासी तौफीक जब्बार फकीर के खिलाफ धारा 504 महाराष्ट्र प्राणी संरक्ष्ण सुधारना कलम अधिनियम 1995 के तहत 5,5(क)9(अ)335के तहत मामला दर्जकर आरोपी को गिरप्तार कर ट्रक मांस के साथ बरामद किया है, मिली जानकारी अनुसार ट्रक भरा गोमांस अहमदनगर से सप्लाई होकर उल्हासनगर,अंबरनाथ व कल्याण मीरारोड समेत शहरों में बेचे जाने के लिये लाया गया था, जिस ट्रक नंबर एम.एच.17 -5247 को शहाड़ फाटक स्थित कल्याण-मुरबाड रोड पर टीम ओमी कालानी व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पकड़ा और ट्रक को उल्हासनगर पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस गिरप्तार आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर सोमवार को अदालत में हाजिर किया जिसे अदालत ने 3 दिन तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार की रात 11,30 के दौरान कल्याण मुरवाड रोड स्थित शहाड़ फाटक रास्ते से गोमांस से भरी एक ट्रक जा रही थी, जिसमे गोमांस भरे होने से ट्रक से दुर्गंध आने के साथ ट्रक से खून रास्ते पर गिर रहा था, जिसे लेकर उसी रास्ते से जारहे बजरंगदल कार्यकर्ता अनिकेत सिंह ,सजंय तिवारी, हरेंद्र सिंह किशोर गौतम, हर्षद सालवी, व टीम ओमी कालांनी के कमलेश निकम, संतोष पांडेय सुंदर मुदलियार समेत,सदस्यों ने ट्रक ड्राइबर तौफीक जब्बार फकीर को रोककर पूछने का प्रयास किया तो ट्रक ड्राइवर तौफीक फकीर जवाब नही देकर ट्रक को शहाड़ पुल के पास रोक दिया, जब लोग ट्रक के पास जाकर पूछे तो कोई जवाब ट्रक ड्राइवर ने नही दिया, इस बीच गाड़ी से खून गिरने व दुर्गंध आने को लेकर लोगो को संसय हुआ की ट्रक में किसी जानवर का मांस भरा हुआ है, घटना की जानकारी तत्काल उल्हासनगर पुलिस को दिया गया,वही मामले को गम्भीरता से लेकर तत्काल समय गवाये उल्हासनगर पुलिस घटना स्थल पर पहुच गई,और ट्रक ड्राइवर से ट्रक में क्या है कहा से लाया सवाल पूछना शुरू कर दिया, पुलिस की पूछताछ में ट्रक ड्राइबर ने बताया की पुना जिला के अहमदनगर से गोमांस लेकर आ रहा है,और कल्याण उल्हासनगर अंबरनाथ मीरारोड समेत शहरों में बेचना है,वही ट्रक ड्राइबर से पूछताछ के बाद पुलिस ने ट्रक समेत ड्राइवर को गिरप्तार कर ताबे में ले लिया, और पुलिस स्टेशन ले जाकर मामल दर्ज किया, गया है ट्रक भरा गोमांस की जानकारी मिलते ही शहाड़ पुल के पास सैकड़ो शहरवासियों की भीड़ इकट्ठा हो गयी ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?