जेल में बंद प्रेग्नेंट महिला को जेल सही टाइम पर ईलाज न मिलने पर की मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 24, 2018
550

उत्तर प्रदेश:जनपद सिद्धार्थनगर इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम सुहेलवा में चालिस दिन पहले भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। गाव के दो अल्पसंख्यक भाइयों के मारपीट में एक परिवार के महिला की जान महज इसलिए चली गई क्योंकि प्रसव पीड़ा से तड़पती रही, महिला को जिला जेल से आखिरी वक्त में जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। जिला चिकित्सालय में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल

कालेज रेफर कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो रास्ते में ही महिला की मौत हो चुकी थी। मेडिकल कालेज पहुंचने पर डाक्टरों ने आपरेशन कर बच्चे को जीवित निकालने में सफलता प्राप्त की। इटवा थानाक्षेत्र के ग्राम सुहेलवा में चालिस दिन पहले भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। ओरियावन उर्फ फैमुल्लाह को उसी के छोटे भाई करीम ने चारपाई की पाटी से मारकर मौत के घाट उतार दिया था। ओरियावन की पत्‍‌नी के तहरीर पर पुलिस ने करीम उसकी पत्‍‌नी शायरा और उसके नाबालिग लड़के को इस पर  मामले में गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के वक्त शायरा पेट से थी और उसका नौंवा महीना चल रहा था। गुरूवार की रात उसे जेल में ही प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो वह घटो केवल इसलिए तड़पती रही  क्योंकि उस वक्त जिला जेल में कोई भी महिला बंदी रक्षक मौके पर मौजूद नहीं थी। 

बंदी रक्षक के आने के बाद आनन फानन में शायरा को जिला अस्पताल पहुचाया गया जहा चिकित्सकों नें महिला की गंभीर हालत को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। सूत्रों की माने तो रास्ते में ही शायरा की सास टूट चुकी थी और मेडिकल कालेज में आपरेशन के द्वारा उसके पुत्र का जन्म हुआ।  

पुत्र के जन्म के बाद शायरा को मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। महिला गोल्हौरा थानाक्षेत्र के बराव की रहने वाली थी बच्चे के जन्म के बाद उसे मायके वाले बराव ले आए जबकि महिला का शव मर्चरी गृह में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। हाइकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता ध्रुव नारायण मिश्रा का कहना है कि यह गंभीर प्रकरण है । 

महिला अगर प्रेग्नेंट थी तो उसके देखभाल का उचित इंतजाम जेल में ही होना चाहिए था।  

मरणा सन्न हालत में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। यह पूरा मामला जाच करने योग्य है। सीएमओ ने कहा कि मामला गंभीर है इसमें दोषी कौन है इसके लिए जांच  टीम  गठित की  जाएगी इस मामले में जो भी दोषी पाया जायेगा उसे दंडित किया जाएगा ।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?