मराठा आरक्षण आंदोलन : उग्र हुआ प्रदर्शन, फूंकी गाड़ियां, इंटरनेट बंद

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 24, 2018
525

औऱगाबाद: मराठा महा संंघ ने संगठनों का आरक्षण के लिए किया जा रहा महाराष्ट्र बंद आंदोलन उग्र हो गया है। बंद के दौरान प्रदर्शन कर रहे मराठा क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को औरंगाबाद के गंगापुर में एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा मराठा क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान अपना सिर भी मुंडवाया। महाराष्ट्र में मराठा संगठनों ने मंगलवार को बंद का आह्वान किया था। सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर कल एक व्यक्ति ने औरंगाबाद में नदी में कूद कर जान दे दी थी।

दो युवकों ने आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रशासन ने सोशल मीडिया मीडिया के जरिए फैलने वाली अफवाहों पर रोक लगाने के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है।

प्रशासन ने जिन क्षेत्रों में प्रदर्शन उग्र हुआ है, वहां सुरक्षबलों की संख्या बढ़ा दी है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ एक संवेदनशील इलाकों में स्थानीय पुलिस के साथ ही बटालियन स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स तैनात की हैं।

बताया जा रहा है कि वहां पहुंचे एक शिवसेना सांसद को भी भीड़ ने खदेड़ दिया।भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। भीड़ ने एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया।और औरंगाबाद में भीड़ ने ट्रक को लगाई आग।     

आरक्षण की मांग करने वाले एक मराठा नेता ने कहा कि उन्होंने मंगलवार पूरे राज्य में बंद का आह्वान किया था और जब तक महाराष्ट्र के  मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस समुदाय से माफी नहीं मांग लेते यह विरोध जारी रहेगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?