तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्यों ने जताई उम्मीद,तय समय मे पूर्ण हो जाएगा रेल कम रोड ब्रीज

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 26, 2018
357

ग़ाज़ीपुर । गंगा नदी पर बन रहे रेल कम रोड ब्रिज पर स्टील स्ट्रक्शन / गार्डर रखने का काम शुरू हो चुका है। तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्यों ने इसका लिया जायजा ।अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो गंगा नदी पर बन रहे रेल कम रोड ब्रिज अपने तय समय से पूर्ण कर लिया जायेगा ।सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ताडीघाट मऊ रेल खण्ड के विस्तारीकरण व गंगा नदी पर पुल प्रस्तावित है जिसका निर्माण कार्य काफी जोर शोर से चल रहा है । रेल मंत्रालय भारत सरकार के तकनीकी सलाहकार समिति के चेयरमैन आर आर जगुआर , प्रोफेसर डा0 प्रेम कृष्णा, डायरेक्टर इन्फ्रा एम जी गुप्ता के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने अपने मातहत कर्मचारियों व कार्यदायी संस्थान के अधिकारियों के साथ घाट स्थित फेब्रीकेशन यार्ड व गंगा नदी पर चल रहे कार्यों का घंटों विधिवत निरीक्षण करने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश देने दिया और मेदनीपुर प्लांट में कांफ्रेंस हाल में एक-एक कर कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। तदोपरान्त दोपहर का भोजन के बाद उनका काफिला सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गया। तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्यों के निरीक्षण को देखते हुये मातहतों ने चाक चौबन्द व्यवस्था की थी, जगह-जगह सुरक्षा गार्डों की भी तैनाती रही ।अपने निरीक्षण में तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्यों ने कार्यदायी संस्थान को इस बात की सख्त हिदायत दिया कि परियोजना के पूर्ण होने की तिथि को देखते हुये निर्माण कार्य तेज किया जाय कारण कि बरसात का मौसम व बाढ ग्रस्त क्षेत्र होने से इसमें व्यवधान हो सकता है ।चल रहे निर्माण कार्यों ओर तकनीकी समिति के सदस्यों ने संतोष जताया । इसके बन जाने से जहाँ लोगों को आने जाने में सुविधा होगी साथ ही लोगों को रोजगार के साधन भी उपलब्ध होगें। यह परियोजना जिले ही नहीं पूरे पूर्वांचल के विकास में मील का पत्थर साबित होगा ।करोडों की लागत से बन रहे इस महत्वपूर्ण परियोजना पर केन्द्र सरकार व रेल मंत्रालय की सीधी नजर है। वह समय-समय पर इसकी प्रगति रिपोर्ट के बारे में हमेशा नजर रखते है ।मालूम हो कि डबल ब्राड गेज व 14 पीलरों पर आधारित लगभग 1100 मीटर लंम्बा सेतु है जिसमें से चार पिलर बनने शेष है चेताया कि निर्माण कार्यों में मानकों का पूरा ध्यान रखा जाय किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।वहीं ऊपरी सतह का काम शुरू होने से क्षेत्रीय लोगों में काफी हर्ष देखा जा रहा है, सुबह से शाम तक देखने वालों की भीड लगी रहती है ।एस पी सिंग्ला कंशट्रकंशन के प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद सैनी, संयुक्त महाप्रबंधक प्रोजेक्ट डायरेक्टर एस के ओझा, सी पी एम विकाद चंद्रा, एच आर विनोद तिवारी, उप महाप्रबंधक सत्यम् कुमार,इंजीनियर मेहरान खोखर, आदि मौजूद रहे । इस संम्बन्ध में केन्द्रीय तकनीकी सलहाकार समिति के चेयरमैन आर आर जगुआर ने बताया कि रेल कम रोड ब्रिज के पीलरों पर स्टील स्ट्रक्शन / व गार्डर रखने का काम शुरू हो गया है, निर्माण कार्य काफी संतोषजनक है ।बताया कि जिस तेजी से कार्य चल रहा है उससे उम्मीद है कि यह परियोजना अपने तय समय पर पूर्ण कर लिया जायेगा ।बताया कि मौसम को देखते हुये कार्य तेज करने के निर्देश दिये गये है । साथ ही सुरक्षा के भी व्यापक प्रबन्ध रखने की हिदायत कार्यदायी संस्था को दिया गया है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?